Age Is Just a Number: 56 की उम्र में दूल्हा बने अरबाज खान, निकाह के बाद दुल्हनिया की आंखों में खोए दिखे सलमान के बड़े भइया

Monday, Dec 25, 2023-10:15 AM (IST)

मुंबई: कहते हैं प्यार न कोई जात देखता है न रंग और नहीं कोई उम्र। प्यार कभी भी किसी भी उम्र में हो सकता है। ऐसे में उम्र का अंतर महज़ एक संख्या की है।पहली नज़र वाला प्यार हो या फिर घर वालों की मर्ज़ी से तय किया हुआ रिश्ता दोनों ही स्थितियों में उम्र की बात सबसे आखिर में ही आती है। ऐसा ही कुछ बाॅलीवुड एक्टर अरबाज खान के साथ हुआ है। 56 साल के अरबाज खान ने प्यार को एक और मौका दिया। 24 दिसंबर को अरबाज खान ने आखिरकार मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग निकाह किया। अभी एक हफ्ते पहले ही अरबाज की शादी की अफवाहें इंटरनेट पर वायरल हुई थी।

PunjabKesari

 

इस खबर को कई लोगों ने अफवाह बताया। ऐसे में अरबाज खान शूरा संग निकाह कर ये  साबित कर दिया कि आप किसी भी उम्र में अपनी जिंदगी दोबारा शुरू कर सकते हैं। 56 वर्षीय अरबाज ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी मेंशूरा खान से कबूल है कहा। कपल की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई है। इस खास दिन के लिए अरबाज ने मैचिंग पैंट के साथ बेज रंग का फ्लोरल कोट पहना हुआ था और काफी हैंडसम लग रहे थे।

PunjabKesari

 

वहीं दुल्हन शूरा के लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा। दुल्हन हल्के गुलाबी रंग के फूलों वाले लहंगे में प्यारी लगी। इस लंहगे के साथ उन्होंने गोल्डन ब्लाउज पेयर किया था।  उन्होंने अपने दुपट्टे को घूंघट की तरह सिर पर लटकाया हुआ था और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को चोकर नेकपीस और मैचिंग इयररिंग्स से एक्सेसराइज़ किया। कजरारे नैन और न्यूड लिप्स के साथ सटल मेकअप ने उनके लुक को चार चांद लगा रहे हैं। तस्वीरों में कपल दूजे में डूबा नजर आ रहा है। इन तस्वीरों के साथ अरबाज ने लिखा 'हमारे प्रियजनों की मौजूदगी में, हमने हमेशा के लिए प्यार और एकजुटता की शुरुआत की है। हमारे इस खास दिन पर आप सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहिए।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

कौन हैं शूरा

शूरा बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा की पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट हैं। अरबाज से उनकी मुलाकात अपकमिंग फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे और जल्द शादी करना चाहते थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

अरबाज ने इससे पहले 1998 में मॉडल-एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। शादी के 19 साल बाद 2017 में दोनों का तलाक हो गया था। अरबाज और मलाइका का 21 साल का बेटा अरहान खान है। मलाइका इन दिनों फिल्ममेकर बोनी कपूर के बेटे और एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। वहीं मलाइका से तलाक लेने के बाद अरबाज 
का नाम मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ा हालांकि 4 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद कुछ दिनों पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News