Ramadan 2024: लवबर्ड अरबाज-शूरा ने रवीना टंडन के साथ की इफ्तार पार्टी, एक दूसरे का झूठा खाकर ''मिस्टर एंड मिसेज खान'' ने लुटाया प्यार
Wednesday, Apr 03, 2024-12:14 PM (IST)
मुंबई: अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान बी-टाउन के फेवरेट कपल्स बन गए हैं। अरबाज खान और शूरा को अक्सर हैंगआउट करते देखा जाता है। दोनों एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते।
हाल ही में इस प्यारे कपल का क्यूट सा पल देखने को मिला। मौका था इफ्तारी का। रमजान के मौके पर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने मुंबई के मुहम्मद अली रोड पर अपने दोस्तों के लिए इफ्तारी होस्ट की। ऐसे में अरबाज भी पत्नी शूरा संग इफ्तारी करने पहुंचे।
लुक की बात करें तो इफ्तारी पार्टी में शूरा येलो कलर का सूट कैरी करके पहुंची जिसमें वह बेहद ही प्यारी लग रही थी। उन्होंने मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स से लुक को पूरा किया था। वहीं अरबाज ब्लू शर्ट में हैंडमस दिखे।
न्यूलीवेड इस कपल ने इफ्तारी में कई लजीज पकवानों के मजे लिए। इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे का झूठा भी खाते नजर आए।
दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखे। इफ्तारी के बाद शूरा ने अरबाज का चेहरा भी साफ किया। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।