क्या Samantha Ruth Prabhu और Raj Nidimoru कर रहे हैंडेट ? पिकलबॉल इवेंट में एक साथ आए नज़र

Sunday, Feb 02, 2025-04:50 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों सिटाडेल: हनी बनी के निर्देशक राज निदिमोरू को डेट करने की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सामंथा ने एक पिकलबॉल टूर्नामेंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें राज निदिमोरू भी नजर आ रहे थे। इन तस्वीरों में एक खास फोटो में सामंथा राज का हाथ पकड़े हुए दिखाई दीं, जिसे देखकर उनके डेटिंग अफवाहों को और भी सच्चाई  मिल गया।

सामंथा ने 1 फरवरी को अपनी इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड पिकलबॉल लीग मैच से कई तस्वीरें शेयर की। सामंथा अपनी पिकलबॉल टीम, 'चेन्नई सुपर चैंप्स' की मालिक हैं। पहली फोटो में वह राज के साथ चलती हुई नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में राज उन्हें अपने टीम को चीयर करते हुए देख रहे हैं। एक और फोटो में वह अपने पूरे टीम के साथ ग्रुप पोज़ करती हुई दिखाई दे रही हैं, और इस फोटो में वह राज का हाथ भी थामे हुए हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या सामंथा ने राज के साथ अपनी डेटिंग को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया है।

View this post on Instagram

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

इन तस्वीरों को रेडिट पेज "BollyBlindsNGossip" पर भी वायरल किया गया, जिसमें लिखा था, 'I guess Sam is kinda making it official. Good for her, as long as everyone is happy!' हालांकि, सामंथा और राज दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।

कौन है राज निदिमोरू?

राज निदिमोरू, राज और डीके की डायनमिक फिल्ममेकर जोड़ी का हिस्सा हैं। यह जोड़ी 'द फैमिली मैन', 'फर्जी', 'सिटाडेल: हनी बनी' और 'गन्स एंड गुलाब्स' जैसी हिट सीरीज के लिए प्रसिद्ध है। सामंथा ने 'द फैमिली मैन 2' और 'सिटाडेल: हनी बनी' में उनके साथ काम किया है और अब वह राज और डीके के साथ 'रक्त ब्रह्मांड' में भी काम कर रही हैं।

सामंथा ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि 'द फैमिली मैन' के साथ, मैंने कुछ ऐसा किया जो मैंने पहले कभी नहीं किया था। फिर 'सिटाडेल हनी बनी' के साथ भी मैंने कुछ नया किया। और अब 'रक्त ब्रह्मांड' के साथ, चीजें और भी चुनौतीपूर्ण हैं। राज और डीके ने मुझे अच्छे कारण से बिगाड़ दिया है। वे वही हैं जिन्होंने मुझे और अधिक चुनौती लेने की प्रेरणा दी।'

सामंथा रुथ प्रभु ने 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News