अस्पताल से Discharge होने के बाद Saif पत्नी Kareena संग पहली बार निकले बाहर, कड़ी सुरक्षा में आए नज़र, वीडियो वायरल

Sunday, Jan 26, 2025-01:12 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सैफ अली खान और करीना कपूर खान रविवार सुबह अपने घर से बाहर निकले, यह उनका पहला सार्वजनिक रूप से एक साथ बाहर आना था, जब सैफ को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली थी। सैफ पर 16 जनवरी को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में एक हमलावर ने चाकू से हमला किया था। सैफ को अस्पताल में पांच दिन बिताने के बाद 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। आज सैफ और करीना को कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर निकलते हुए पपराज़ी ने देखा। 

पापराज़ी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सैफ और करीना अपने बांद्रा घर से बाहर आते हुए दिख रहे हैं। उनके साथ सुरक्षा कारणों से पुलिस भी मौजूद थी। करीना ने ग्रे स्वेटशर्ट, काले ट्रैक पैंट और ब्लैक बेसबॉल कैप पहनी था, जबकि सैफ ने नीली टी-शर्ट और जींस पहन रखी थी। सैफ ने काले रंग के सनग्लासेस भी लगाए थे। दोनों जल्दी-जल्दी कार की तरफ बढ़ते हुए नजर आए।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके घर में एक हमलावर ने चाकू से हमला किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात करीब 2 बजे सैफ ने जोरदार आवाज़े सुनने के बाद अपनी महिला कर्मचारी को जेह के कमरे में घायल देखा। सैफ ने उसे बचाने की कोशिश की, जिसके बाद हमलावर और सैफ के बीच लड़ाई हुई और हमलावर ने सैफ और महिला कर्मचारी दोनों को चाकू मारे। सैफ को कुल छह बार चाकू मारे गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सैफ को तीन चोटें आईं—दो हाथ में और एक गर्दन के दाहिने हिस्से पर। सबसे गंभीर चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास थी। डॉक्टरों ने रीढ़ से चाकू निकालकर घाव की मरम्मत की। सैफ की हालत में सुधार हुआ, और 17 जनवरी को उन्हें ICU से Special Room में शिफ्ट कर दिया गया।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News