'एक्टर्स गलत और ये संत आदमी हैं...'राजन शाही पर फूटा अर्जित तनेजा का गुस्सा

Tuesday, Dec 31, 2024-12:10 PM (IST)

मुंबई:  स्टार प्लस के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'अनुपमा' से चंद दिनों पहले ही अलीशा परवीन को अचानक रिप्लेस कर दिया गया। उनका कहना था कि राजन शाही ने अचानक उन्हें ऑफिस में बुलाकर अपना फैसला सुना दिया था। 

PunjabKesari

अब राजन शाह लोगों के निशाने पर हैं  लेकिन हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बोला कि मैंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से दो कलाकारों को निकाला था, क्योंकि उन्होंने मेकअपमैन और स्पॉट दादा के साथ बदतमीजी की थी और ये मुझे बर्दाश्त नहीं है। लेकिन अब आम लोगों के साथ -साथ टीवी स्टार अर्जित तनेजा का शहजादा धामी ने भी राजन शाह को आड़े हाथ लिया है। 

PunjabKesari

 

अर्जित तनेजा ने कमेंट में लिखा-'ये एक तरफा कहानी है। और कैसे सभी एक्टर्स गलत साबित हो रहे हैं और ये केवल संत आदमी हैं? क्योंकि कलाकारों को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है और ये इंसान भगवान है।'


अर्जित तनेजा के अलावा 'कुबूल है' एक्ट्रेस शालिनी कपूर ने भी राजन शाही पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा-'तो आप कलाकारों को बेइज्जत करोगे? जब डायरेक्टर्स बुरा बर्ताव करते हैं तो क्या उन्हें बाहर निकाला जाता है। ये सभी नियम केवल एकतरफा हैं।'

बता दें कि शहजादा धामी  ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बगैर नाम लिये एक पोस्ट शेयर की जिसे देख अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने राजन शाही पर तंज कसा है। शहजादा धामी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा-'अरे कोई इसको डॉक्टर के पास ले जाओ यार।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News