न्यूड सींस पर अर्शी ने कहा, मेरी बोल्डनेस पर लोगों को क्यों तकलीफ?

Monday, Jan 01, 2018-03:16 PM (IST)

मुंबई:  रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में 13वें हफ्ते भी हंगामों का दौर जारी है। पिछले हफ्ते घर से बाहर हुई अर्शी खान बेघर होने के बाद भी चर्चा में बनीं हुईं हैं।

शो को देखने के बारे में अर्शी का कहना था कि मेरे जाने से बिग बॉस के घर में बोरियत आ गई है। ऐसा मैंने जरूर सुना है।

PunjabKesari

अर्शी के वायरल हो रहे न्यूड वीडियो पर सवाल पूछे जाने पर उनका कहना है कि मैं शुरुआत से ही बोल्ड रही हूं। मेरे कई डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मुझे ये तो नहीं पता कि वो कहां से सामने आ गए हैं, क्योंकि वो सभी काफी पुराने हैं, जिसे मैंने घर में शूट किया था।

PunjabKesari

अर्शी का मानना है कि मेरे फिल्मों में न्यूड सीन करने लोगों को क्यों तकलीफ है। जबकि यही सारी चीजें दूसरी एक्ट्रैस करती हैं तो कोई बखेड़ा खड़ा नहीं होता। आज की जेनरेशन पहले से ज्यारा प्रोग्रेसिव है। इसलिए मुझे अपने वीडियो पर कोई आब्जेकशन नहीं होता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News