राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...शादी के बाद ससुराल में गोविंदा की भांजी आरती की पहली दीवाली, पति दीपक संग खूब चलाए पटाखे

Friday, Nov 01, 2024-10:08 AM (IST)

मुंबई: बी-टाउन में भी दीवाली की खूब धूम देखने को मिली। इस बार बाॅलीवुड के कई स्टार्स की पहली दीवाली थी। इस लिस्ट में गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह का नाम भी शामिल है।

PunjabKesari

शादी के बाद से वह हर रस्म और पहले त्योहार की खूबसूरत यादें फैंस के साथ शेयर करती आ रही हैं।हाल ही आरती ने पति दीपक संग ससुराल में पहली दीवाली मनाई, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

PunjabKesari

Arti Singh ने अपने घर को फूलों और दीयों से सजाया। उनका घर पूरी तरह से रोशनी में नहाया हुआ नजर आया। आरती ने दिवाली पर रंगोली भी बनाई थी जिसकी झलक वीडियो में नजर आ रही है। उन्होंने वीडियो में अपना ससुराल वाला घर भी दिखाया, जिसे बेहद खूबसूरती से सजाया गया था।

PunjabKesari


आरती सिंह ने पति दीपक चौहान के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर कीं।आरती ने दीपक के साथ पटाखे और फुलझड़ियां भी छोड़ीं और बेहद खुश नजर आईं।

PunjabKesari

आरती ने इसी साल 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग शादी रचाई थी। शादी के बाद से आरती ने फिलहाल एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है वह अपनी फैमिली पर ही सिर्फ ध्यान दे रही हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News