लाल सूट.. चूड़ा..मांग में सिंदूर...चौदवीं का चांद बनी आरती पर लट्टू हुए दीपक, कभी चूमा माथा तो कभी बाहों में भर लुटाया प्यार
Thursday, May 09, 2024-01:09 PM (IST)
मुंबई: गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह शादी के बाद से ही अपने एक से बढ़कर एक लुक से फैंस के दिलों पर कहर ढा रही हैं। वहीं एक बार फिर 'मिसेज चौहान' ने अपनी तस्वीरों से लोगों का चैन चुरा लिया है। इन तस्वीरों में आरती पति दीपक चौहान संग पोज देती दिख रही हैं।
लेटेस्ट तस्वीरों में आरती का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है। लुक की बात करें तो आरती लाल सूट में खूबसूरत लग रही हैं। आरती ने मिनिमल मेकअप,लिपस्टिकसे अपने लुक को पूरा किया था।
माथे पर बिंदिया, मांग में सिंदूर, हाथों में लाल चूड़ा उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। एक्सेसरीज की बात करें तो आरती ने ने मंगलसूत्र और झुमके कैरी किए थे। दुल्हन वाला ग्लो आरती के चेहरे पर अभी भी बरकरार है।
हेयरस्टाइल की बात करें तो आरती ने बन बनाकर उसपर गजरा लगाया था। वहीं दीपक क्रीम कलर की शेरवानी में काफी अच्छे लगे।
तस्वीरों में दीपक कभी आरती के माथे को चूमते तो कभी लेडी लव को बाहों में भर प्यार कर रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ आरती ने लिखा-दीया और बाती हम। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।