फिल्मों में आना मुश्किल: गौतम गुलाटी
Wednesday, Apr 01, 2015-11:05 PM (IST)

मुंबई: टेलीविजन के जानेमाने अभिनेता गौतम गुलाटी का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना बेहद मुश्किल काम है। बिग बॉस सीजन 8 के विजेता गौतम गुलेटा फिल्म उडऩ छू में काम करने जा रहे है।
गौतम गुलाटी का कहना है कि बॉलीवुड में कदम रखना आसान नहीं है। गौतम ने यहां फिल्म उडऩछू के लांच के दौरान कहा फिल्मों में आना मुश्किल है। अपने दम पर स्वयं को लांच करना आसान नहीं है। लेकिन मैंने पहले ही दिन से यह ठान रखी थी कि यदि मैं कुछ करूंगा, तो अपने बूते पर करूंगा। गौतम गुलाटी ने कहा ऐसा अब हो रहा है। मेरी एक सोच है कि मैं जो कुछ सोचा करता था, मैं उसे अब करने में समर्थ हूं। उन्होंने कहा कि बिग बॉस की वजह से लोग मुझे जानते हैं और मुझे प्यार करते हैं।