मार्केट में आ गई विश्व सुंदरी ऐश्वर्या की Doll, अनंत-राधिका की शादी से ''बच्चन बहू'' का लुक किया कॉपी

Tuesday, Sep 17, 2024-06:00 PM (IST)

मुंबई: बच्चन बहू ऐश्वर्या राय बच्चन स्टाइल आइकन हैं। ऐश्वर्या अपने लुक्स को लेकर खूब चर्चा बटोरती हैं। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न वह हर आउटफिट को बखूबी से कैरी तरती हैं। । वह जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो दिल जीत ही लेती हैं।

PunjabKesari

 

 

जुलाई 2024 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य शादी का भी ऐश्वर्या हिस्सा बनी थी जहां उनके अंदाज ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था। वहीं अब एक श्रीलंकाई कलाकार ने ऐश्वर्या के उस लुक को एक गुड़िया के रूप में फिर से बनाया है।

PunjabKesari

स्टार्स से सजी अंबानी की शादी में ऐश्वर्या रेड कलर क अनारकली में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था। उन्होंने ग्लैमरस मेकअप, खुले बाल और बोल्ड रेड लिप्स से अपने लुक को पूरा किया था।  

PunjabKesari

 

उन्होंने अपने आउटफिट को चोकर, मांग टीका और मैचिंग इयररिंग्स सहित भारी आभूषणों के साथ और भी खूबसूरत बना दिया था। वह कढ़ाई वाली पोटली भी पकड़े नजर आई थी। अब उनके इसी लुक की गुड़िया मार्केट में आ गई है जो खूब वायरल हो रही है। 

PunjabKesari

 

 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News