‘रातां लंबियां’ फेम Asees Kaur इस दिन लेंगी सात फेरे! हनीमून के लिए जाएंगी लंदन

Saturday, Jun 17, 2023-10:02 AM (IST)

मुंबई। फिल्म ‘शेरशाह’ के बेहद रोमांटिक सॉन्ग ‘रातां लंबियां’ को अपनी आवाज देने वाली असीस कौर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहीं हैं। बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। सिंगर ने 26 जनवरी 2023 को अपने बॉयफ्रेंड गोल्डी सोहेल के साथ मंगनी की थी।

अब खबरों के अनुसार असीस और गोल्डी इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान असीस ने कहा, ‘यह साल मेरे लिए बहुत अच्छा है। किसे पता था कि हार्टब्रेक गाने पर स्टूडियो सेशन से मेरी लव स्टोरी की शुरुआत हो जाएगी। मेरी शादी की पूरी तैयारी मेरी बहन दीदार कर रहीं हैं क्योंकि मैं और गोल्डी दोनों अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में बिजी हैं।’

सिंगर ने और जानकारी देते हुए कहा, 'शादी के बाद हम अमृतसर के गोल्डन टेम्पल जाएंगे। हम हनीमून के लिए लंदन जाएंगे। न सिर्फ यह इतने बड़े देश में मेरा पहला शो होगा बल्कि शादी के बाद भी यह मेरा पहला लाइव शो होगा। यह मेरा लिए बहुत स्पेशल होगा। मैं सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि भी दूंगी। आगे बहुत अच्छा समय आने वाला है।'


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News