इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद आशीष चंचलानी ने की अगले प्रोजेक्ट की घोषणा, ''एकाकी'' से वेब सीरीज़ में कर रहे डेब्यू

Thursday, May 01, 2025-04:00 PM (IST)

मुंबई. 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। वह जल्द ही अपनी मच अवेटेड वेब सीरीज़ 'एकाकी' के साथ डेब्यू करने वाले हैं, जो एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने अपनी नई सीरीज एकाकी का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है। 

 

आशीष चंचलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज एकाकी का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में आशीष चंचलानी लालटेन लेकर खड़े नजर आ रहे हैं। उनके आस-पास कई हाथ दिखाई दे रहे हैं, जो उन्हें अपनी ओर बुला रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हम आप सभी को इस साल एक ट्रिप पर दिल से बुला रहे हैं। बस याद रखना। एकाकी में रहकर आप कभी अकेले नहीं रहेंगे।

PunjabKesari

 

इस सीरीज़ में हॉरर और कॉमेडी का ऐसा यूनिक मेल देखने को मिलेगा, जैसा आशीष अपने गेम-चेंजिंग कंटेंट के जरिए पहले भी दिखा चुके हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग, कुछ नया पेश करने का वादा है। खास बात तो यह है कि आशीष इस सीरीज को खुद ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर रहे हैं।

'एकाकी' की शानदार कास्ट में आकाश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, शशांक शेखर, रोहित साधवानी और ग्रिशिम नवानी शामिल हैं। 

  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News