आशीष चंचलानी की डेब्यू सीरीज ‘एकाकी’ ने बढ़ाई उत्सुकता

Tuesday, Sep 09, 2025-02:15 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आशीष चंचलानी ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ ‘एकाकी’ के बिहाइंड द सीन यानी डबिंग स्टूडियो से एक दिलचस्प झलक शेयर की है। बता दें कि उनकी यह सीरीज़ फैंस के बीच घोषणा के समय से ही काफी उत्सुकता बनाए हुए है।

 आशीष चंचलानी तस्वीर में पूरे ध्यान के साथ अपनी आने वाली हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ ‘एकाकी’ के ऑडियो को फाइन-ट्यून करते नजर आ रहे हैं।

आशीष चंचलानी अपने प्रोडक्शन बैनर ACV स्टूडियोज़ के तहत अपने प्रोजेक्ट ‘एकाकी’ को बना रहे हैं। इस सीरीज़ के साथ वह शॉर्ट-फॉर्म स्केच से आगे बढ़कर लॉन्ग-फॉर्मेट स्टोरीटेलिंग में कदम रख रहे हैं। सबसे खास बात ये है कि आशीष इसमें एक साथ डायरेक्टर, राइटर, एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर कई भूमिकाएँ निभा रहे हैं। यह प्रोजेक्ट उनके बढ़ते हुए आर्टिस्टिक विज़न और क्रिएटिव पक्ष को पेश कर रहा है। 

आशीष चंचलानी की सीरीज़ ‘एकाकी’ की कास्ट में उनके डिजिटल वर्ल्ड के कई जाने-पहचाने चेहरे नज़र आने वाले हैं। इसमें आकाश दोदेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सफरे, शशांक शेखर, रोहित सदवानी और गृषिम नवानी का नाम शामिल है।

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में आशीष ने वादा किया है कि उनकी वेब-सीरीज़ 'एकाकी' इसी साल रिलीज़ होगी और यह प्रोजेक्ट अभी पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है। ​हाल ही में रिलीज़ हुए पोस्टर ने लोगों के बीच उत्साह और बढ़ा दिया है, जिसमें आशीष एक अँधेरे कमरे में लालटेन पकड़े हुए हैं और चारों तरफ़ से हाथों की परछाईयाँ निकल रही हैं। ​इस वेब-सीरीज़ में कई कलाकार होंगे और यह सिर्फ़ ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ की जाएगी। यह वेब-सीरीज़ आशीष का लंबे फॉर्मेट की कहानियों में एक बड़ा कदम है। 'एकाकी' हॉरर, कॉमेडी और सस्पेंस का एक रोमांचक मिश्रण होने का वादा करती है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News