Ashish Warang Death: नहीं रहे ''सूर्यवंशी'' के कांस्टेबल आशीष तांबे,55 की उम्र में ली अंतिम सांस

Saturday, Sep 06, 2025-08:56 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड में अपनी यादगार सहायक रोल्स के लिए फेमस दिग्गज एक्टर आशीष वारंग अब हमारे बीच नहीं रहे।  'सूर्यवंशी' के कांस्टेबल आशीष वारंग ने 5 सितंबर को 55 की उम्र में अंतिम सांस ली। आशीष वारंग के निधन की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन खबरों के अनुसार वे कुछ समय से अस्वस्थ थे।

PunjabKesari

 


आशीष वारंग ने सूर्यवंशी, मर्दानी, सिम्बा, सर्कस और एक विलेन रिटर्न्स जैसी कई चर्चित हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए पहचान बनाई। दर्शकों ने पुलिस अधिकारियों के उनके किरदारों को खास तौर पर सराहा, जो उनके करियर का एक अहम हिस्सा बन गया और खूब तारीफ हुई। अपनी फिल्मों के अलावा, वारंग मराठी टेलीविजन, सिनेमा और कई कामों में एक्टिव रहे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News