आशुतोष गोवारिकर को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 के अंतर्राष्ट्रीय जूरी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया

Friday, Nov 15, 2024-09:05 PM (IST)

मुंबई. प्रसिद्ध फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर को इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के अंतर्राष्ट्रीय जूरी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।भारतीय सिनेमा में अपने असाधारण योगदान के लिए मशहूर, आशुतोष गोवारिकर ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर एक खास पहचान बनाई है। उनकी आइकॉनिक फिल्म लगान को 2002 में एकेडमी अवार्ड के लिए बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया था और इसे यूरोपीय फिल्म पुरस्कारों में स्क्रीन इंटरनेशनल अवार्ड फॉर बेस्ट नॉन-यूरोपियन फिल्म मिला था। यह फिल्म लोकार्नो, लीड्स, नैटफिल्म, पोर्टलैंड और बर्गन जैसे प्रतिष्ठित वैश्विक महोत्सवों में कई ऑडियंस अवार्ड जीत चुकी है।

उनकी ऐतिहासिक महाकाव्य फिल्म जोधा अकबर को साओ पाउलो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस अवार्ड फॉर बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और कज़ान, रूस में गोल्डन मिनबर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला। इसके अलावा, उनकी फिल्में व्हाट्स योर राशी? और मोहनजो दारो को क्रमशः टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और लोकार्नो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहचान मिली है।

IFFI के अध्यक्ष और महोत्सव निदेशक शेखर कपूर ने गोवारिकर की नियुक्ति की सराहना करते हुए कहा,  "अध्यक्ष को सिनेमा की गहरी समझ और विभिन्न दृष्टिकोणों को देखने की क्षमता होनी चाहिए। आशुतोष की फिल्मों ने हमेशा विविध और अनूठी कहानी कहने के तरीकों को प्रदर्शित किया है। हम उनके इस साल IFFI के अंतर्राष्ट्रीय जूरी के अध्यक्ष पद को स्वीकार करने के लिए आभारी हैं।"

इस प्रतिष्ठित भूमिका को निभाने पर अपनी खुशी और सम्मान व्यक्त करते हुए, आशुतोष ने कहा,  "सिनेमा समय के साथ लगातार विकसित हो रहा है, और इस विकास को देखने के लिए फिल्म महोत्सव से बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) इस परिवर्तन का प्रतीक है, और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं महोत्सव निदेशक, श्री शेखर कपूर और IFFI व NFDC टीम को इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय जूरी की अध्यक्षता के लिए मुझे सोचने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह मेरे लिए एक विशेषाधिकार और खुशी की बात है कि मैं सिनेमा की इस अद्भुत दुनिया में भाग ले सकूं और इससे जुड़ सकूं।"

सूचना और प्रसारण मंत्रालय, NFDC और ESG के सहयोग से 55वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) गोवा में 20 से 28 नवंबर 2024 तक आयोजित करेगा। कहानीकारों और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक शानदार लाइनअप और विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो वैश्विक सिनेमा का अविस्मरणीय उत्सव सुनिश्चित करेगा।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News