स्वरा की शादी को लेकर अयोध्या के महंत का विवादित बयान, कहा- ''कई मर्दों संग रात बितानी पड़ती है, अगर ऐसा करना चाहें तो बधाई''
Thursday, Feb 23, 2023-12:13 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद संग शादी रचा ली है, जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक ओर जहां उनके फैंस उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं तो वहीं कई लोग उन्हें इंटर रिलीजन मैरिज के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। बीते दिनों बीजेपी नेत्री साध्वी प्राची ने कहा था कि स्वरा भास्कर के भी श्रद्धा की तरह ही 35 टुकड़े होंगे, उनका जल्द तलाक होगा। वहीं अब अयोध्या के महंत राजू दास ने स्वरा-फहाद की शादी पर विवादित बयान दिया है।
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने हाल ही में अपने बयान में कहा, 'मैं स्वरा भास्कर को शादी को लेकर अल्टीमेटम देना चाहता हूं कि जिस कौम में वह शादी करने जा रही हैं, जहां एक बहन को अपने भाई के साथ शादी करनी पड़ती है। स्वरा भास्कर को आने वाले समय में काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ेगा। इसके बाद तीन तलाक कह कर महिलाओं को कई मर्दों के साथ रात बितानी पड़ती हैं। अगर स्वरा ऐसा करना चाहें तो उनको मेरी तरफ से शादी की ढ़ेर सारी मुबारकबाद।'
बता दें, स्वरा भास्कर और सपा नेता फहाद अहमद ने 6 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज रचाई थी, जिसका खुलासा कपल ने 16 फरवरी को किया। अब, कपल का कहना है कि वे मार्च में धूमधाम के साथ शादी रचाएंगे।