'मेरी हीरो' 7 साल बाद ताहिरा को कैंसर ने फिर जकड़ा तो पति आयुष्मान ने बढ़ाया हौंसला, देवर ने भी कही ये बात
Tuesday, Apr 08, 2025-12:52 PM (IST)

मुंबई: आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता-लेखिका ताहिरा कश्यप को दोबारा ब्रेस्ट कैंसर ने जकड़ लिया है। ये सात साल में दूसरी बार है जब उन्हें कैंसर हुआ है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा-''सात साल की तकलीफ, इरिटेशन या रेगुलर चेकअप और टेस्ट। मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है, मैं लोगों को यही सलाह दूंगी कि आप सभी नियमित रूप से मेमोग्राम टेस्ट कराते रहें।''
ताहिरा के इस खुलासे के बाद वो लगातार कमेंट बॉक्स में कमेंट कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। इस बीच ताहिरा के पति और मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी ताहिरा के इस पोस्ट के बाद उनके ब्रेस्ट कैंसर दोबारा डिटेक्ट होने को लकर पहली बार रिएक्ट किया।
ताहिरा के पोस्ट पर उनके पति आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'माई हीरो।' गजराज राव ने लिखा-'इसे असली बहादुरी कहते हैं।अपना दर्द दुनिया के साथ साझा किया बिना बेचारगी दिखाए… हमारी दुआएं तुम्हारे साथ हैं ताहिरा।'
अपारशक्ति खुराना ने लिखा-'टाइट हग भाभी! हम जानते हैं आप जीत जाएंगी।' कैंसर से जंग जीत चुकी सोनाली बेंद्रे ने लिखा-'मेरे पास शब्द नहीं हैं बेबी! तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार, ताकत और प्रार्थनाएं भेज रही हूं।'
साल 2018 में पहली बार ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था जिसके बाद उनका लंबे समय तक इलाज चलता रहा। सात साल के भीतर ही उन्हें अब दूसरी बार स्तन कैंसर हो गया है।