''सबसे मजबूत लड़की..दोबारा ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही ताहिरा का राजकुमार राव ने बढ़ाया हौंसला, मंदिरा बेदी कर रहीं है हर दिन प्रार्थना

Thursday, Apr 10, 2025-11:23 AM (IST)

मुंबई. एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म मेकर ताहिरा कश्यप इस वक्त कठिन दौर से गुजर रही हैं। 7 साल बाद उनका उसी बीमारी से सामना हुआ, जिस दर्द से वह पहले गुजरी थीं। एक बार कैंसर को मात दे चुकी ताहिरा दोबारा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। ताहिरा के इस बात का खुलासा करते हुए फैंस और इंडस्ट्री के करीबी उनके सपोर्ट में आ गए हैं और उनके जल्द ठीक होने कामना कर रहे हैं। इसी बीच मंदिरा बेदी और राजकुमार राव ने भी आयुष्मान की वाइफ का हौसला बढ़ाया है।

दोबारा ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुईं ताहिरा कश्यप ने इसका इलाज शुरू कर दिया है। हालिया पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो उपचार के बाद घर आ गई हैं और अभी इससे रिकवर होने में लगी हुई हैं। बुधवार को एक अपडेट देते हुए ताहिरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं का आनंद ले रही हूं! वे जादुई हैं। शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया! घर वापस आ गई हूं और ठीक हो रही हूं। मैं आप में से कुछ लोगों को जानती हूं जो प्रार्थना कर रहे हैं और बहुत से ऐसे हैं जिन्हें मैं नहीं जानती और फिर भी मैं आपकी सारी अच्छाइयों को अनुग्रह के साथ स्वीकार करती हूं, इसी तरह आप में से कुछ लोग मुझे जानते हैं और कुछ शायद नहीं जानते हों, लेकिन मैं आप सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त करती हूं। और जब ऐसा संबंध बनता है जो वास्तविक रिश्ते से परे होता है तो उसे मानवता कहते हैं जो आध्यात्मिकता का सर्वोच्च रूप है।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap)

 
 फिल्म मेकर का यह पोस्ट आते ही फैंस और सेलेब्स के इस पर रिएक्शन आने लगे। एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'मैं हर दिन तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रही हूं।' 

 


राजकुमार राव ने भी ताहिरा का मनोबल बढ़ाते हुे लिखा, 'अब तक की सबसे मजबूत लड़की। ताहिरा, तुम्हें ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं।' इसके अलावा ट्विंकल खन्ना, हिना खान और भूमि पेडनेकर ने भी कमेंट कर ताहिरा का हौसला बढ़ाया।


 


बता दें ताहिरा कश्यप ने सोमवार को अपने ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा करते हुए पोस्ट में लिखा था- 'सात साल की खुजली या नियमित जांच की शक्ति- यह एक दृष्टिकोण है, मैं बाद वाले के साथ जाना चाहती थी और उन सभी के लिए यही सुझाव देना चाहती थी जिन्हें नियमित मैमोग्राम करवाने की जरूरत है। मेरे लिए दूसरा दौर...मुझे ये दोबारा हो गया है।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap)

बता दें, ताहिरा कश्यप को इससे पहले 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, जिसका उन्होंने डटकर मुकाबला करते हुए मात दी थी और एक बार फिर वह बड़ी मजबूती से वैसी ही जंग लड़ रही हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News