B''Day Special: फिल्मों में आने से पहले होटल में काम करती थी ये एक्ट्रेस, डेब्यू के लिए मिला था फिल्मफेयर अवार्ड

Friday, Aug 23, 2019-11:03 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम। शुद्ध देशी रोमांस से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर का आज बर्थडे है। उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग से पहले ओबेरॉय होटल में काम किया है। दिल्ली में अपना बचपन बिताने वाली वाणी कपूर ने टूरिज्म में ग्रेजुएशन किया है। वाणी कपूर ने चाहे अभी तक कम फिल्में की हैं लेकिन उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से ही अवार्ड जीत कर तीन और फिल्में हासिल कर ली थी।

PunjabKesari

वैसे तो वाणी उसके बाद बॉलीवुड में तीन साल बाद नज़र आयी और तब उन्हें स्क्रीन पर देख कर फैंस शॉक्ड रह गए। आपको बता दें कि शुद्ध देसी रोमांस करने के बाद ये 'बेफिक्रे' में नज़र आयी जिसमें इनके फेस के फीचर्स बदले हुए नज़र आये। ट्रेलर लांच होने के बाद सोशल मीडिया पर वाणी की चिन और लिप सर्जरी के चर्चे शुरू हो गये और ट्रोलर्स ने भी उन्हें ट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। 
PunjabKesari
बाद में एक इंटरव्यू के दौरान सर्जरी की अफवाहों को नकारते हुए कहती हैं की उन्होंने वेट लूस किया है इसीलिए फैंस को बदलाव लग रहा है और पेरिस में इतनी सर्दी थी की कैमरा कभी ज़ूम इन हो रहा था तो कभी ज़ूम आउट और हर एंगल से फेस बदला हुआ लग रहा था। उन्होंने यह भी कह डाला की मैं इतनी महंगी सर्जरी अभी नहीं करा सकती क्यूंकि मैंने अभी एक दो फिल्में ही की है। वैसे बॉलीवुड में सर्जरी करवाना बहुत आम सी बात है। 
PunjabKesari
वर्कफ़्रंट की बात करें तो वाणी अपकमिंग फिल्म 'वॉर' में हृतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन करती नजर आएंगी।  सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म इस साल 2 अक्टूबर को स्क्रीन पर आएगी।

PunjabKesari


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News