कनाडा में जन्मी इस एक्ट्रेस ने बाॅलीवुड में किया था शानदार डेब्यू, खाने लगी थी ऐसी दवाएं कि नहीं बन सकती थी मां

Tuesday, May 06, 2025-06:26 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड फिल्म कसूर से चर्चा में आईं एक्ट्रेस Lisa Ray ने न सिर्फ अपनी फिल्मों से बल्कि अपनी ज़िंदगी के संघर्षों से भी लोगों को प्रेरित किया है। कनाडा में जन्मी लीजा रे ने अभिनय की शुरुआत दक्षिण भारतीय फिल्मों से की थी और फिर बॉलीवुड में कदम रखा।

PunjabKesari

लीजा ने आफताब शिवदसानी के साथ फिल्म कसूर में काम किया था, जो साल 2001 में रिलीज़ हुई। इस फिल्म में उनकी अदाकारी को सराहा गया और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। करीब 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 14 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि फिल्मों से कुछ समय बाद लीजा ने अपनी निजी ज़िंदगी पर ध्यान देना शुरू किया। उन्होंने साल 2012 में जेसन देहनी से अमेरिका के कैलिफोर्निया में शादी की। शादी के कुछ साल बाद, 2018 में वे सरोगेसी के ज़रिए जुड़वां बेटियों की मां बनीं।

PunjabKesari

लीजा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह शादी से पहले ब्लड कैंसर से जूझ चुकी थीं। इस बीमारी और उसके इलाज के कारण उन्हें ज़िंदगीभर दवाएं लेनी पड़ती हैं, जिसकी वजह से वह प्राकृतिक रूप से मां नहीं बन सकती थीं। उन्होंने यह भी बताया कि पहले उन्हें लगता था कि उन्हें बच्चे नहीं चाहिए, लेकिन शादी के बाद यह सोच बदल गई। लीजा का मानना है कि मातृत्व एक अनमोल अनुभव है और वह इसे जीना चाहती थीं। उन्होंने यह भी कहा कि सरोगेसी का सफर आसान नहीं था। यह एक लंबी, भावनात्मक और थकाऊ प्रक्रिया रही, लेकिन अंत में उन्हें अपनी दो प्यारी बेटियां मिलीं, जो उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी खुशी हैं।

PunjabKesari

लीजा रे की यह कहानी उनके हौसले और ज़िंदगी के प्रति उनके नजरिए को बखूबी दर्शाती है। उन्होंने अपनी मुश्किलों से हार नहीं मानी और हर मोड़ पर मजबूती से खड़ी रहीं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News