दाढ़ी में कीड़े झीले और हाथ की नस काटी... फिल्ममेकर साई राजेश पर फूटा Babil Khan का गुस्सा,कहा-मेरी जिंदगी के 2 साल...

Monday, May 05, 2025-03:40 PM (IST)

मुंबई: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने रोते हुए अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स का नाम लिया था और बॉलीवुड को सबसे फेक बताया था। इसके बाद में एक स्टेटमेंट में बताया गया कि उन्होंने जिन एक्टर्स का नाम लिया वो उनकी तारीफ में था। वहीं अब बाबिल खान और फिल्ममेकर साई राजेश के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

PunjabKesari

बाबिल खान ने साई राजेश पर गुस्सा जाहिर करते हुए बताया है कि अपनी जिंदगी के दो साल साई की फिल्म को दिए हैं। अपना सब कुछ दांव लगाने के बाद भी उन्हें तवज्जों नहीं मिली।   दोनों ने फिल्म ‘बेबी’ के हिंदी रीमेक में साथ में काम किया है। आइए जानते हैं पूरा मामला

PunjabKesari

साई राजेश ने भी इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा था जिसें उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया था। इसमें उन्होंने कहा था- 'क्या आपको लगता है कि हम इतने भोले हैं कि चुपचाप चले जाएंगे? बाबिल ने जिन लोगों का नाम लिया सिर्फ उन्हें ही मान-सम्मान मिला। बाकी टीम को कुछ नहीं समझा गया।' साई ने ये भी कहा कि बाबिल को माफी के हकदार हैं। हालांकि बाद में इसे उन्होंने डिलीट कर दिया था।

PunjabKesari

बाबिल ने साई के पोस्ट के कमेंट्स में लिखा कि उन्होंने उनकी फिल्म के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को पूरी तरह लगा दिया था। उन्होंने लिखा-'आपने सच में मेरा दिल तोड़ा है। मैंने आपको सब कुछ दिया है। मेरी जिंदगी के 2 साल, मेरी बॉडी पर पूरी तरह से फिजिकल टॉर्चर, ताकि मैं उसके कैरेक्टर के साथ न्याय कर सकूं, मैंने उसे अपनी आत्मा दे दी, 2 साल तक मेरे रास्ते में आने वाली हर चीज को अस्वीकार कर दिया, उसे जो कुछ भी चाहिए था, उसके लिए मैंने अपनी जिंदगी के 500 दिन दिए।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sai Rajesh (@sairazesh)

बाबिल ने बाद में एक और कमेंट किया और लिखा कि कैसे डायरेक्टर को खुश करने के लिए उन्होंने इतना दर्द सहा, गंदगी में रहे। किरदार की जरूरत के लिए उनकी दाढ़ी में कीड़े तक थे। आंसुओं को रोककर अपनी हंसी दी, रोल के लिए अपनी कलाई तक काट ली। बाबिल ने अंत में लिखा- ‘कोई बात नहीं, अलविदा। मेरा काम बोलेगा’।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News