बिलख कर रोते बाबिल खान को देख हर्षवर्धन राणे को सताई चिंता, दी नसीहत-''शराब और पार्टी से दूर रहो''
Monday, May 05, 2025-08:12 AM (IST)

'शराब और पार्टी से दूर रहो' हर्षवर्धन राणे ने बाबिल खान को दी सलाह
मुंबई: बाॅलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान के इमोशनल वीडियो ने उनके फैंस और करीबियों को परेशान कर दिया है।बाबिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को खराब कहा और इंडस्ट्री के कई साथियों का नाम लिया जिसमें शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर और सिद्धांत चतुर्वेदी शामिल हैं।
अब एक्टर हर्षवर्धन राणे ने बाबिल खान को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने इरफान खान के बेटे को खास नसीहत दे डाली। उन्होंने बाबिल खान को न केवल हिम्मत रखने बल्कि शराब समेत कुछ गलत चीजों से दूर रहने की भी नसीहत दी।
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर करते हुए हर्षवर्धन राणे ने बाबिल को सीधे कहा कि वो शराब और ऐसी किसी भी चीज़ से दूर रहें। उन्होंने लिखा 'प्रिय बाबिल खान, आपको एक्टिंग में ईश्वर के स्तर का जेनेटिक आशीर्वाद मिला है। हमें आपकी विरासत को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है! कृपया कला को अपना बेस्ट दें और परेशानियों से दूर रहने के लिए आफ्टरपार्टी और इवेंट से बचें।'
इंडस्ट्री में एक बाहरी होने के नाते भी हर्षवर्धन ने अपनी बात रखी और कहा 'यदि आप उन्हें इजाजत नहीं देते हैं तो लोग आपके साथ बुरा व्यवहार नहीं करेंगे। आपको अपनी जमीन पर खड़े होने की जरूरत है। खड़े होने के लिए, आपको ताकत की आवश्यकता होगी इसलिए ध्यान रखें।'
7 सितारों का लिया नाम
वीडियो वायरल होने के बाद बाबिल की टीम और फैमिली ने एक बया जारी किया जिसमें कहा गया है कि क्लिप में बाबिल अपने कुछ साथियों का ईमानदारी से आभार जता रहे थे, जिनके बारे में उनका मानना है कि वे भारतीय सिनेमा में खास योगदान दे रहे हैं। उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का जिक्र करके तारीफ की थी। हम मीडिया और आम जनता से अपील करते हैं कि वे छोटे-छोटे वीडियो क्लिप से अर्थ निकालने के बजाय पूरे वीडियो पर सोचें।
दिवंगत इरफ़ान खान और लेखिका सुतापा सिकदर के बेटे बाबिल खान ने क़ला (2022) से अपने एक्टिंग की शुरुआत की और उन्हें आखिरी बार ZEE5 फ़िल्म लॉगआउट में देखा गया। जहां एक ओर इस वीडियो ने चिंता पैदा की।वहीं इसने मानसिक स्वास्थ्य, दबाव और इंडस्ट्री पर एक और बार सवाल खड़ा कर दिया है।