Babli Bouncer का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, Tamanna Bhatia का दिखा धाकड़ अंदाज
Monday, Sep 05, 2022-05:25 PM (IST)
नई दिल्ली। तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) स्टारर फिल्म 'बबली बाउंसर' (Babli Bouncer Trailer) पिछले लंबे समय से चर्चा में है। थोड़े देर पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिनमें तमन्ना का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म में तमन्ना एक देसी पहलवान का किरदार में निभा रही हैं, जो अखाड़े में अच्छे अच्छों को धूल चटाती है। तमन्ना के किरदार का नाम बबली होता है, जो असोला फतेहपुर गांव की रहने वाली है। वहीं तमन्ना के अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी अहम किरदारों में हैं।
फिल्म को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 23 सितंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी, जो हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में स्ट्रीम होगा।