Baby John BO Collection: बेबी जॉन का दूसरा दिन रहा फीका, कमाई में आई 50% की गिरावट

Friday, Dec 27, 2024-12:05 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली, लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई। पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म की कमाई में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई है, जिससे यह साफ है कि फिल्म उम्मीदों से काफी पीछे रह गई है।

फिल्म की कमाई

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के दूसरे दिन, गुरुवार को सिर्फ 3.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दिन फिल्म ने 11.25 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन दूसरे दिन यह आंकड़ा गिरकर 3.47 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। दोनों दिनों की कमाई को मिलाकर फिल्म ने भारत में कुल 14.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो पहले दिन के कलेक्शन का आधा है।

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

बड़ी फिल्मों से बेबी जॉन को नुकसान

फिल्म ‘बेबी जॉन’ को ‘पुष्पा 2’ और ‘मुफासा’ जैसी बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसके कारण इसके शुरुआती कलेक्शन पर असर पड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बेबी जॉन’ को ‘पुष्पा 2’ से तगड़ी प्रतियोगिता मिली है, और मिड वीक में रिलीज होने के बाद इसे रविवार तक अपनी गति बनाए रखने की जरूरत होगी।

सलमान का कैमियो भी नहीं दे पाया ज्यादा फायदा

‘बेबी जॉन’ फिल्म साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है। इसे एटली कुमार ने प्रोड्यूस किया है, जो कि एक जाने-माने फिल्म निर्माता हैं। हालांकि, इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है, लेकिन सलमान का छोटा सा रोल भी फिल्म को ज्यादा फायदा नहीं दे पाया। फिल्म की कमाई में गिरावट देखकर यह लगता है कि इस फिल्म के लिए आने वाले दिन और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News