एक्टिंग और डांस ही नहीं...पढ़ाई में भी अव्वल हैं 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी', दसवीं में 83 प्रसेंट लाकर कर दी हेटर्स की बोलती बंद

Wednesday, May 15, 2024-09:17 AM (IST)

मुंबई: 10वीं के सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट आ गए हैं। 10वीं में 93.60% स्‍टूडेंट्स पास हुए। वहीं आपकी मुन्नी अरे 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा ने भी 10वीं में कमाल कर दिया। बोर्ड में 83 प्रतिशत से पास हुई हैं और उन लोगों की बोलती बंद कर दी है, जो उन्हें रील्स बनाने को लेकर जमकर कोसते थे।

PunjabKesari

 

अब हर्षाली ने पढ़ाई में भी अव्वल आकर ऐसे लोगों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसी के साथ अपनी खुशी भी फैंस के साथ शेयर की है।

PunjabKesari

 

हर्षाली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कॉमेंट सेक्शन में आए कुछ सवाल दिखा रही हैं। इन सवालों में किसी ने लिखा- 'बोर्ड्स है पढ़ लो... रील बनाकर एग्जाम पास नहीं होते हैं... कथक क्लास जाती हो और रील ही बनाती हो।'

PunjabKesari

 

दूसरे ने लिखा, 'पूरे दिन रील ही बनाती हो क्या? पढ़ती भी हो या नहीं।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'कथक क्लास जाओगी तो पास कैसे करोगी?'इसके बाद इसी रील में 16 साल की हर्षाली ने गुड न्यूज शेयर करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया कि उनके 10वीं सीबीएसई बोर्ड में 83 पर्सेंट आए हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Harshaali Malhotra (@harshaalimalhotra_03)

हर्षाली ने कैप्शन में लिखा-'अपनी मुद्राओं में सुधार करने से लेकर अपनी शिक्षा में निपुणता हासिल करने तक, मैं अपनी कथक क्लासेस और पढ़ाई के बीच सही संतुलन बनाने में कामयाब रही। और नतीजा? प्रभावशाली 83% स्कोर! कौन कहता है कि आप रील और रियल दुनिया दोनों में अपने पैर नहीं जमा सकते? उन सभी को हार्दिक धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और अपना अटूट समर्थन देना जारी रखा।'

 

 इससे पहले हर्षाली ने 'हीरामंडी' की आलमजेब के किरदार को रीक्रिएट किया था और इसे फैंस ने काफी सराहा था।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News