बालिका वधू की गहना ने छठ पर दिखाई अपनी ट्रेडिशनल खूबसूरती, पति संग शेयर की तस्वीरें

Monday, Oct 27, 2025-06:47 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का:  टीवी शो बालिका वधू की गहना यानी नेहा मर्दा इस बार छठ पर्व के मौके पर अपने पारंपरिक अंदाज में नजर आईं। लाइट पर्पल साड़ी, हैवी ज्वेलरी और नाक से माथे तक सिंदूर लगाए नेहा का लुक ऐसा था कि देखते ही देखते उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं। खास बात ये कि इस साल नेहा ने छठ की पूजा अपने पति आयुष्मान अग्रवाल के साथ की, जिससे फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया।

PunjabKesari

नेहा मर्दा ने इस अवसर पर लाइट पर्पल साड़ी पहनकर अपने लुक को बेहद खास बनाया। साथ ही, उन्होंने हैवी ज्वेलरी और सिंदूर के साथ अपनी सौंदर्य छवि को और भी आकर्षक बनाया। नाक से माथे तक लगाया गया सिंदूर और पारंपरिक श्रृंगार ने नेहा को सुहागिन अंदाज में पेश किया।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में नेहा अपने पति आयुष्मान अग्रवाल के साथ नजर आ रही हैं। दोनों एक साथ पूजा करते हुए बेहद खूबसूरत और संतुलित लग रहे हैं।

PunjabKesari

छठ पर्व के दौरान नेहा ने पूरे परिवार के साथ सूर्य देव की पूजा की। पूजा की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने परंपरा का पूरा ध्यान रखते हुए इस त्यौहार को मनाया। यह तस्वीरें दर्शाती हैं कि नेहा अपने परिवार के साथ मिलकर इस महापर्व को कितनी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाती हैं।

PunjabKesari

नेहा की तस्वीरों को देख उनका यह पारिवारिक अंदाज फैंस को खूब भा रहा है और सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को साझा करने के बाद नेहा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News