बरुण सोबती, चंकी पांडे, पारुल गुलाटी और दिव्येंदु शर्मा डकैती करते आएंगे नजर

Monday, Feb 10, 2025-11:51 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेत्री पारुल गुलाटी जल्द ही दर्शकों को अपने नए पीरियड ड्रामा दोनाली में एक दमदार अवतार में नज़र आएंगी। इस सिरीज़ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर ई. निवास ने किया है। दोनाली में चंकी पांडे, दिव्येंदु शर्मा, बरुण सोबती, संध्या मृदुल और पारुल गुलाटी जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। 1960 के दशक के चंबल के डकैतों की कहानी पर आधारित यह सिरीज़ एक ज़बरदस्त सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।  

ग्वालियर और इसके आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शूट की गई यह सिरीज़ ग्वालियर, पनिहार और अन्य छोटे कस्बों के असली लोकेशंस को दिखाती है, जिससे इसकी कहानी को एक वास्तविकता का अहसास मिलेगा। खबरों के मुताबिक, चंकी पांडे और पारुल गुलाटी इस सिरीज़ में डकैतों की भूमिका निभाते नज़र आएंगे, जो उनके करियर में एक नया और दिलचस्प मोड़ लाएगा।  

अपनी भूमिका की पुष्टि करते हुए पारुल ने कहा, "दोनाली ई. निवास सर के दिल के बहुत करीब है। मेरी भूमिका काफी परतों वाली और दमदार है। इस किरदार के ज़रिए दर्शकों को मेरा एक नया रूप देखने को मिलेगा, जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा, इतने शानदार कलाकारों—चंकी सर, बरुण और दिव्येंदु—के साथ काम करना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव होने वाला है। इस कहानी में एक गहरा भावनात्मक पहलू भी है, जो इसे और खास बनाता है।"  

दोनाली एक रोमांचक पीरियड ड्रामा साबित होने वाली है, जिसमें एक शानदार कास्ट, दिलचस्प कहानी और ई. निवास का बेहतरीन निर्देशन देखने को मिलेगा। यह सिरीज़ इस साल के अंत तक रिलीज़ होने की उम्मीद है, जो दर्शकों को चंबल के डकैतों की जटिल ज़िंदगी और उस दौर की उथल-पुथल भरी दास्तान से रूबरू कराएगी।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News