''Baywatch'' फेम पामेला बाख  की दर्दनाक मौत, घरेलू हिंसा-तलाक का दर्दभी झेल चुकी थीं एक्ट्रेस

Friday, Mar 07, 2025-12:01 PM (IST)

लंदन: 'बेवॉच' फेम एक्ट्रेस पामेला बाख अब हमारे बीच नहीं रही। एक्ट्रेस डेविड हैसलहॉफ की पूर्व पत्नी थीं। वहीं एक्टर ने ही उनकी मौत की जानकारी शेयर की है। लाॅस एंजिल्स मेडिकल एग्जामिनर के कार्यालय को शक है कि 62 साल की एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है।

PunjabKesari

हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार लॉस एंजिल्स मेडिकल एग्जामिनर के कार्यालय में एक्ट्रेस की मौत के कारणों का पता लगाया गया था। जहां जांच में सामने आया कि एक्ट्रेस ने खुदकुशी की है। हालांकि उनके सुसाइड करने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

PunjabKesari

वहीं उनके एक्स हस्बैंड डेविड हैसलहॉफ ने अपने एक्स अकाउंट पर एक्ट्रेस की मौत की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- 'हमारा परिवार हाल ही में पामेला हासेलहॉफ के निधन से बहुत दुखी है। हम इस कठिन समय के दौरान मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं, लेकिन हम इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजरने और शोक मनाने के दौरान गोपनीयता का अनुरोध करते हैं।'


यह भी पढ़ें: रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद पहली तस्वीर VIRA


पामेला बाख को पामेला हैसलहॉफ के नाम से भी जाना जाता था। वह हॉलीवुड की मशहूर मूवी ‘द यंग एंड द रेस्टलेस’ में भी दिखाई दे चुकी थीं। 

 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस की शादी डेविड हैसलहॉफ से दिसंबर 1989 में हुई थी। हालांकि ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई थी और जनवरी साल 2006 में दोनों का तलाक हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार कपल के बीच घरेलू विवाद की वजह से तलाक हुआ था। एक्ट्रेस ने डेविड पर घरेलू हिंसा करने के भी आरोप लगाए थे। कपल की दो बेटी भी हैं टेलर और हेली


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News