एक्टर जेम्स रैनसोन की मौत से टूटीं पत्नी जेमी, किया भावुक पोस्ट- 'हम हमेशा साथ रहेंगे'
Monday, Dec 22, 2025-02:36 PM (IST)
मुंबई. हॉलीवुड एक्टर जेम्स रैनसोन अब इस दुनिया में नहीं रहे। 46 वर्षीय एक्टर ने शुक्रवार को लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी मौत की खबर ने उनके फैंस और इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। वहीं, हाल ही में जेम्स के निधन के बाद उनकी पत्नी जेमी मैकफी ने एक बेहद भावुक नोट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है।

पत्नी का भावुक पोस्ट
जेम्स रैनसोन के निधन के बाद उनकी पत्नी जेमी मैकफी ने एक्टर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा- 'मैंने तुमसे पहले भी 1000 बार कहा है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं। मुझे पता है कि मैं तुमसे फिर से प्यार करूंगी। तुमने मुझसे कहा था- मुझे तुम्हारे जैसा और तुम्हें मेरे जैसा बनना चाहिए। तुम बिल्कुल सही थे। मुझे सबसे अच्छे तोहफे देने के लिए धन्यवाद। तुम, जैक और वायलेट। हम हमेशा साथ रहेंगे।'

मौत की वजह
लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल एग्जामिनर और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेम्स की मौत फांसी लगाकर आत्महत्या के रूप में हुई प्रतीत हो रही है। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को जेम्स के घर से एक फोन कॉल मिला, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनकी मौत हो चुकी थी। जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या साजिश के संकेत नहीं मिले।
जेम्स रैनसोन का काम
जेम्स रैनसोन ने अपने करियर में ‘इट: चैप्टर टू’, ‘सिनिस्टर’, ‘सिनिस्टर 2’, ‘टैंगरीन’ और ‘द ब्लैक फोन’ जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने टीवी शो ‘सील्स टीम’ और ‘लॉ एंड ऑर्डर’ में भी अहम भूमिका निभाई। लेकिन असली पहचान एक्टर को HBO की क्लासिक सीरीज ‘द वायर’ से मिली, जिसमें उन्होंने ‘चेस्टर जिगी सोबोटका’ का यादगार किरदार निभाया। उनकी आखिरी फिल्म ‘द ब्लैक फोन 2’ होगी।
