नन्हें राजकुमार की किलकारियों से गूंजा 'बिग बॉस OTT 3' फेम अदनान शेख का आंगन, शादी के 9 महीने बाद मां बनीं बीवी आयशा खान
Wednesday, Jul 02, 2025-10:04 AM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख ने सितंबर 2024 में आयशा शेख (रिद्धि जाधव) से निकाह किया था। वहीं अब शादी के कुछ महीने (करीब 9 महीने) बाद ही अदनान के घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है। जी हां, अदनान की बीवी ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। दोनों ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है और फैंस को गुड न्यूज दी है।
Adnaan Shaikh ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें कई स्लाइड्स हैं। पहली स्लाइड में अदनान का कैरिकेचर उनके पहले बच्चे के साथ है जबकि बाकी स्लाइड्स में प्यारे मैसेज हैं। इसमें वो अनाउंस करते हैं कि उनके घर में बेटे की किलकारी गूंजी है हालांकि, उन्होंने बच्चे के नाम का खुलासा नहीं किया है।
अदनान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'अल्लाह ने हमें हमारे प्यारे बच्चे का आशीर्वाद दिया है! मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता। मैं बहुत इमोशनल हूं। बहुत आभारी हूं। उसे अपनी प्रार्थनाओं में रखें। #अल्हम्दुलिल्लाह #बेबीबॉय'
अदनान एक फेमस सोशल मीडिया स्टार, इन्फ्लुएंसर, मॉडल और पूर्व टिकटॉकर हैं, जो 'बिग बॉस ओटीटी 3' और 'ऐस ऑफ स्पेस 2' जैसे शो से फेमस हुए हैं। अदनान मुंबई से हैं और वो 'टीम07' का हिस्सा थे।'बिग बॉस ओटीटी 3' की वजह से ही उन्हें काफी स्टारडम मिला।
गौरतबल है कि अदनान की वाइफ आयशा के बारे में बात करें तो पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि उनका असली नाम रिद्धि जाधव था। न केवल रिपोर्ट्स बल्कि अदनान की बहन इफ्फत ने भी बताया कि आयशा असल में हिंदू थी, जिसने उनके भाई से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था। आयशा कथित तौर पर इंडिगो में एयर होस्टेस के तौर पर काम करती थीं लेकिन बाद में नौकरी छोड़ दी।