'हेरा फेरी 3': पहले भी अक्षय कुमार को धोखा दे चुके हैं 'बाबू राव': साइन करने के बाद इस फिल्म से भी काट ली थी कन्नी, मांगी थी ज्यादा फीस

Wednesday, May 21, 2025-10:29 AM (IST)

मुंबई: ​एक्टर परेश रावल ने जबसे 'हेरा फेरी 3'  से अचानक कन्नी काटी है तब से ही बॉलीवुड के गलियारों में हलचल मची हुई है। कहा जा है कि परेश ने हेरा फेरी 3 में अपने रोल के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी, जो अक्षय कुमार को बिल्कुल पसंद नहीं आई। मुंहमागी फीस न मिलने पर परेश ने फिल्म से खुद को बाहर भी कर लिया जो अक्षय कुमार को सही नहीं लगी, क्योंकि फिल्म पर काम शुरू हो चुका था।ऐसे में अक्षय ने परेश रावल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया लेकिन क्या आपको पता है कि बाबू राव Akshay Kumar को पहले भी 'धोखा' दे चुके हैं।

 

PunjabKesari

 

जी हां, इससे पहले Paresh Rawal ने अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 से भी किनारा कर लिया था। एक्टर की 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'OMG! ओह माय गॉड' में थे। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। हालांकि, जब 2023 में फिल्म का सीक्वल 'OMG 2' रिलीज हुआ तो परेश रावल उसमें नहीं थे। उनकी जगह पंकज त्रिपाठी ने ले ली।

PunjabKesari

 परेश रावल ने स्क्रिप्ट संबंधी समस्याओं के कारण OMG 2 से हाथ खींच लिए थे। एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था-'मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, इसलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता था। मुझे पहले भाग को भुनाने के लिए सीक्वल बनाना पसंद नहीं है, जैसा कि हमने हेरा फेरी के मामले में किया था।'

PunjabKesari

 

हालांकि कई खबरों में ऐसा भी दावा किया गया कि कम फीस की वजह से परेश ने 'ओएमजी 2' को करने से मना कर दिया था। सूत्र ने बताया 'परेश जाहिर तौर पर OMG 2 के लिए पहली पसंद थे। मेकर्स ने उनसे बातचीत भी शुरू कर दी थी। लेकिन एक्टर का मानना था कि वो अपनी मार्केट वैल्यू से ज्यादा पैसे के हकदार हैं क्योंकि पहले पार्ट में वो लीड एक्टर थे और फिल्म की सफलता का बड़ा कारण थे पर मेकर्स को लगा कि ज्यादा पेमेंट करने से बजट गड़बड़ हो जाएगा।'

 

बता दें 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल के छोड़ने के बाद खिलाड़ी कुमार ने उन्हें 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है। वहीं प्रियदर्शन के बाद सुनील शेट्टी भी परेश के फिल्म छोड़ने से शॉक्ड हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News