हेरा फेरी 3: परेश रावल पर अक्षय ने ठोका 25 करोड़ का मुकदमा तो डायरेक्टर प्रियदर्शन बोले-''ठीक किया उनसे उसका पैसा लगा है''
Wednesday, May 21, 2025-08:13 AM (IST)

मुंबई: एक्टर परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ दी। दावा किया गया कि क्रिएटिव मतभेदों के कारण एक्टर ने ये फैसला लिया लेकिन बाबू राव ने एक्स हैंडल पर साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं। उन्होंने अपनी मर्जी से ये कदम उठाया है। ये मामला उ समय और पेचीदा हो गया जब फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया। अब इस मामले पर परेश रावल ने तो नहीं लेकिन डायरेक्टर प्रियदर्शन ने रिएक्ट किया है।
प्रियदर्शन ने कहा- 'मुझे नहीं पता कि परेश रावल ने फिल्म क्यों छोड़ी क्योंकि उन्होंने हमें पहले से नहीं बताया था। फिल्म करने से पहले अक्षय ने मुझे परेश और सुनील दोनों से बात करने के लिए कहा और मैंने ऐसा किया भी। दोनों राजी भी थे।'
25 करोड़ के मुकदमे के बारे में बोले, 'मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन अक्षय ने पैसा लगाया है और यही कारण हो सकता है कि उसने ये कदम उठाया हो। परेश रावल ने आज तक मुझसे बात नहीं की है।'
इस बीच, अक्षय कुमार ने अभी तक परेश के बाहर निकलने या कानूनी कार्रवाई के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।