भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच थाईलैंड में छुट्टिया मना रहीं भारती सिंह? ट्रोलर्स के आरोपों पर कॉमेडियन ने दी सफाई

Monday, May 12, 2025-12:21 PM (IST)

मुंबई. भारत-पाकिस्तान के बीच अब तनाव धीरे-धीरे कम हो रहा है।  दोनों देशों के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद हालात पहले जैसे हो रहे हैं। हालांकि, इंडो-पाक युद्ध के बीच आम जनता से लेकर सेलिब्रेटीज तक देश के लिए अपनी आवाज उठाते नजर आए। इन सबके बीच कॉमेडियन भारती सिंह पर भी आरोप लगे कि वह थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं, जबकि देश और उनके लोग संघर्ष का सामना कर रहे हैं। अपने ऊपर लगे  इन आरोपों पर अब भारती ने चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई सबको बताई है।


भारती सिंह ने अपने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर कर बताया कि वह छुट्टियां मनाने नहीं, बल्कि किसी काम के सिलसिले में बैंकॉक गई हैं। साथ ही उन्होंने लोगों को फर्जी अफवाहों पर ध्यान ना देने का आग्रह किया। 

भारती सिंह ने कहा, ‘मैं सभी को यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं यहां काम के लिए आई हूं, किसी छुट्टी के लिए नहीं। हमने 10 दिनों की शूटिंग की थी और हमने इस प्रोजेक्ट के लिए तीन-चार महीने पहले ही काम शुरू कर दिया था। इसके लिए बहुत सारी तैयारियां की गई हैं और आखिरी समय में किसी को छोड़ देना पेशेवर नहीं है। मैंने हमेशा एक बात पंजाबियों से सीखी है, एक बार कह दो तो फिर कह दो मना नहीं करना।’

भारती ने अपने देश और सरकार दोनों पर अटूट विश्वास जताते हुए कहा, ‘भारत एक बहुत मजबूत देश है और इसे कोई हिला नहीं सकता। आप लोग बहुत मासूम हैं। जब मैं आपके कमेंट पढ़ती हूं तो मुझे गुस्सा नहीं आता। मुझे बस लगता है कि आप लोग बहुत भोले हैं।’

इसके साथ ही भारती ने बताया कि उनका परिवार सुरक्षित है और अच्छा कर रहा है। जब भी वे उन्हें कॉल करती हैं, तो वे हमेशा मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, लेकिन उन्हें बुरा लगता है, जब लोग उन पर हंसने और मौज-मस्ती करने का आरोप लगाते हैं, जबकि उनका परिवार मुश्किल में है। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News