भूमि पेडनेकर ने पूरी की अपकमिंग सीरीज ''दलदल'' की शूटिंग, कहा-सबसे कठिन परिस्थितियों में शूटिंग की और फिर भी..
Tuesday, Oct 01, 2024-05:57 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर पिछले कुछ दिनों से अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी आने वाली वेब सीरीज 'दलदल' की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसकी जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने एक भावुक नोट भी लिखा है। उनका ये पोस्ट अब खूब देखा जा रहा है।
भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'बेशक, मेरे सबसे मुश्किल पात्रों में से एक है यह, मैं नर्वस हूं। मुझे शो में ऐसे शानदार कलाकारों और रचनाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला। हमने मुंबई के मानसून का सामना किया, सबसे कठिन परिस्थितियों में शूटिंग की और फिर भी हमारा उत्साह कभी कम नहीं हुआ। हम सभी को बधाई।
भूमि पेडनेकर ने बताया कि दलदल एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो एक महिला होने के सभी गुणों को दर्शाता है। रीता एक सुपर अचीवर है, एक पुरुष की दुनिया में नियमों को फिर से लिखने वाली है। वह महत्वाकांक्षी है, अपने काम के प्रति जुनूनी है और आगे बढ़कर नेतृत्व करती है। ये ऐसी महिलाएँ हैं जिन्हें मैं अपना आदर्श मानती हूं।
बता दें, अमृत राज सिंह निर्देशित वेब सीरीज में भूमि एक पुलिस अधिकारी रीता की भूमिका में नजर आएंगी।