भुवन बाम का बड़ा सपना हुआ पूरा! करण जौहर की फिल्म से करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
Sunday, Oct 26, 2025-12:30 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का: मशहूर यूट्यूबर और अभिनेता भुवन बाम अब ओटीटी की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। लंबे समय से यह चर्चा थी कि भुवन धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगे, और अब खुद भुवन ने इस खबर पर मुहर लगा दी है।
भुवन बाम का बॉलीवुड डेब्यू कंफर्म
भुवन बाम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें वे धर्मा प्रोडक्शन के साथ साइन किए गए आर्टिस्ट एग्रीमेंट की तस्वीर दिखा रहे हैं। इस तस्वीर के साथ भुवन ने लिखा — “सपने देखो दोस्तों, पूरे हो जाते हैं” भुवन ने अपनी पोस्ट में किसी प्रोजेक्ट का नाम नहीं बताया, लेकिन धर्मा प्रोडक्शंस के साथ इस आधिकारिक साइनिंग से साफ है कि वे जल्द ही करण जौहर की टीम के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं।
फिल्म का नाम और कहानी की झलक
सूत्रों की मानें तो भुवन बाम करण शर्मा द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘कुकू की कुंडली’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। फिल्म में भुवन के अपोज़िट अभिनेत्री वामिका गब्बी नज़र आएंगी, जो अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं। दोनों की जोड़ी को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है।
यूट्यूब से लेकर बॉलीवुड तक का सफर
भुवन बाम ने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब चैनल “बीबी की वाइन्स” से की थी, जिसने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। इसके बाद उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज ‘धिंडोरा’ और ‘ताजा खबर’ में काम किया, जिसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई। अब भुवन का सपना बड़े पर्दे पर काम करने का भी पूरा हो गया है।
सेलेब्स ने दी बधाई
भुवन बाम की इस पोस्ट पर मनोरंजन जगत के कई सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। राजकुमार राव ने लिखा – “बहुत बहुत मुबारक मेरे भाई, आपकी मेहनत रंग ला रही है।” प्रतिभा रांटा ने कहा – “बधाई हो।” वहीं कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने मज़ेदार अंदाज़ में लिखा – “गॉड ब्लेस यू बेबी!” इन प्रतिक्रियाओं के बीच फैंस ने भी भुवन को “नेक्स्ट बिग बॉलीवुड स्टार” कहकर बधाइयों की बाढ़ लगा दी।
