''ग्लैमर और धन से ज्यादा शांति...BB 17 की सोनिया बंसल ने छोड़ी एक्टिंग, चकाचौंध से दूर ऐसी जिंदगी जी रही है 28 की एक्ट्रेस

Tuesday, May 06, 2025-12:33 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस और रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' में नजर आ चुकीं सोनिया बंसल ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है। जी हां, सोनिया बंसल ने एक्टिंग की दुनिया को ऐलान किया है और ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ने की वजह का भी खुलासा किया है। इसके साथ ही  अपने नए काम की शुरुआत की जानकारी दी है। अब वो लाइफ कोच बन गई हैं जो आपकी समस्याओं को सुलझाएंगी।

PunjabKesari
'बिग बॉस 17' की कंटेस्टेंट रहीं सोनिया ने आगे कहा-'मुझे एहसास हुआ कि मैं अब ये भी नहीं जानती कि मेरा असली लक्ष्य क्या है। पैसा, शोहरत, पॉपुलैरिटी... मेरे पास सबकुछ था लेकिन मेरे पास जो नहीं था वो शांति थी। और अगर आप शांति में नहीं हैं तो पैसे का क्या करेंगे? आपके पास बाहरी तौर पर सबकुछ हो सकता है लेकिन अगर आप अंदर से खाली हैं तो ये बहुत ही अंधकारमय जगह है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soniya Bansal (@soniyaofficial123)

 

सोनिया ने आगे कहा- 'मैं गहराई से अध्ययन करना चाहती हूं कि मैं लाइफ में वास्तव में क्या करना चाहती हूं। इस इंडस्ट्री ने मुझे पहचान तो दी, लेकिन इसने मुझे शांति नहीं दी। इसने मुझे सांस लेने नहीं दिया। मैं अब और दिखावा नहीं करना चाहती हूं। मैं अपने लिए प्रामणिक रूप से जीना चाहती हूं और एक लाइफ कोच व आध्यात्मिक उपचारक बनना चाहती हूं।'

PunjabKesari

वो आगे कहती हैं- 'आप कभी नहीं जानते कि आपका जीवन कब बदल जाएगा। आप कभी नहीं जानते कि मौत कब दस्तक दे सकती है। और अगर हमने तब तक सच्चाई से जीवन नहीं जिया है, तो इस पूरी जर्नी का क्या मतलब है?'

बता दें कि 28 साल की सोनिया ने हिंदी और तेलुगू फिल्मों में काम किया है। सोनिया ने 2019 में 'नॉटी गैंग' फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वह 2021 में 'डुबकी', 2022 में 'गेम 100 करोड़ का', 'शूरवीर' और 2023 में तेलुगू मूवी 'धीरा' में नजर आईं। फिलहाल उनकी फिल्म  फिल्म 'येस बॉस' की शूटिंग अभी जारी है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News