बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे फेम बसीर अली, बोले-दिल हल्का हो गया
Monday, Nov 17, 2025-05:31 PM (IST)
मुंबई. बिग बॉस 19 में नजर आने वाले एक्टर और मॉडल बसीर अली हाल ही में अपने एविक्शन को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। पिछले हफ्ते शो से बाहर होने के बाद उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर काफी बहस चली थी। इन सबके बीच हाल ही में बसीर राजस्थान स्थित अली अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे बसीर अली
बसीर अली ने अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा-‘बहुत दिनों बाद अजमेर दरगाह गया और दिल हल्का हो गया। अजमेर, तुम बहुत खूबसूरत थे। हमेशा अपना असीम प्यार बरसाने के लिए शुक्रिया।’
इन तस्वीरों में बसीर अजमेर शरीफ दरगाह में दुआ मांगते दिखाई दे रहे हैं। कुछ तस्वीरों में वह अपने फैंस से मिलते और उनके साथ फोटो खिंचवाते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर ब्लैक कुर्ते, उसके ऊपर काली जैकेट, गुलाबी पगड़ी और ब्लैक गॉगल कैरी किए नजर आए, उनका ये लुक फैंस को खूब पसंद आया। उनकी इस पोस्ट पर प्रशंसकों ने ढेर सारा प्यार और दुआएँ भेजीं।
इस हफ्ते बिग बॉस हाउस से कोई एविक्शन नहीं
इस वीकेंड का वार में दर्शकों के लिए एक चौंकाने वाली घोषणा हुई। आठ कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में थे, लेकिन शो में गेस्ट के रूप में पहुंचे निर्देशक रोहित शेट्टी ने बताया कि इस हफ्ते कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं जाएगा। हालांकि, यह भी स्पष्ट किया गया कि इस हफ्ते के वोट अगले हफ्ते कैरी फॉरवर्ड होंगे, यानी खतरा अभी भी पूरी तरह टला नहीं है।
