Bigg Boss 19: एक कंटेस्टेंट की गलती से घर में होने वाला था बड़ा धमाका, एक साथ जा सकती थी 16 लोगों की जान
Monday, Sep 08, 2025-10:00 AM (IST)

मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बॉस 19 के घर में हर दिन हंगामा देखने को मिल रहा है। घरवाले अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं। शो के दूसरे वीकेंड के वार में घर में एक नए सदस्य की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। जिससे घर में हंगामे और भी तेज हो सकते हैं।वहीं अब शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि कंटेस्टेंट की गलती से सभी कंटेटस्टेंट की जान जा सकती थी।
जी हां, दरअसल, आने वाले एपिसोड में घर में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिल सकती है। इस बात का पता केवल कैप्टन बसीर लगा पाते हैं। घरवालों की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक जानलेवा साबित हो सकती थी। बसीर को इस चूक के बारे में तब पता लगा जब वह सुबह नियमित जांच कर रहे थे। बसीर ने पाया कि गैस स्टोव रात भर चालू रह गया था।
इस गलती की सजा केवल किसी एक को नहीं बल्कि सभी को मिल सकती थी। सभी सदस्यों की सुरक्षा खतरे में थी। इस घटना ने शो की व्यवस्था और सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा कर दिए हैं। बसीर इस चूक से गुस्से में आ गया और उन्होंने सुबह तुरंत सबसे पहले यह मुद्दा घरवालों के सामने उठाया। उनकी बातों को लेकर घरवाले भी सहमत नजर आए। कुछ लोगों ने अपनी गलती भी स्वीकार की है हालांकि कुछ ने इसे नजरअंदाज कर दिया।
इस दौरान सभी घरवालों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी देखनेको मिलेंगे। बसीर ने कुछ घरवालों पर जिम्मेदारी ठीक से न निभाने का आरोप लगाया है जिससे घर का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण होता हुआ नजर आएगा।