घरवालों के साथ काम्या पंजाबी ने मनाया करवा चौथ का त्योहार, पति के हाथों पानी पी यूं खोला व्रत

Thursday, Nov 05, 2020-10:39 AM (IST)

मुंबई: 4 नवंबर को देशभर में करवा चौथ का त्योहार जोर-शोर से मनाया गया। टीवी और बाॅलीवुड इंडस्ट्री की हसीनाओं ने भी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। ऐसे में 'बिग बॉस' और 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकीं काम्या पंजाबी ने धूमधाम से पहला करवाचौथ सेलिब्रेट किया।

PunjabKesari

काम्या पंजाबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में काम्या घर की औरतों संग करवा चौथ की पूजा करती हुई दिखाई दे रही हैं। सामने आए वीडियो में काम्या रेड कलर की बनारसी साड़ी में बला की खूबसूरत नजर आईं।

PunjabKesari

सामने आए इस वीडियो में काम्या पंजाबी लाल रंग की बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी वीडियो में काम्या व्रत तोड़ने के बाद पति के हाथों से पानी पीती नजर आ रही हैं। काम्या की ये वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन वीडियोज को काफी पसंद कर रहे हैं।
 

PunjabKesari

काम की बात करें तो काम्या इन दिनों कलर्स टीवी के सीरियल 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' में नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

इसमें वह प्रीतो का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा भी वह कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा विवादित शोे 'बिग बाॅस' के सीजन 7, 'बनूं मैं तेरी दुल्हन', 'मर्यादा-लेकिन कब तक' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। 

View this post on Instagram

Happy Karwachauth ❤️

A post shared by Kamya Shalabh Dang (@panjabikamya) on

View this post on Instagram

Happy happy my first KarwaChauth ❤️ @shalabhdang

A post shared by Kamya Shalabh Dang (@panjabikamya) on


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News