''बिग बॉस ओटीटी 3'' फेम सना सुल्तान ने क्यों रखी अपनी शादी प्राइवेट? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Tuesday, Nov 12, 2024-03:24 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बिग बॉस ओटीटी 3 की फेम और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर सना सुल्तान ने पिछले हफ्ते सऊदी अरब के मदीना में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मोहम्मद वाजिद से गुप-चुप निकाह कर लिया था। सना ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने फैंस को चौंका दिया था। हालांकि, शादी को लेकर लोगों में कई सवाल थे, खासकर यह कि सना ने अपनी शादी को सीक्रेट क्यों रखा?

सना ने हाल ही में इस पर खुलासा किया और बताया कि उन्होंने अपनी शादी को क्यों निजी रखा। सोमवार को सना मुंबई में पैपराजी से बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, "यह शादी अचानक नहीं हुई। मेरा मानना है कि जब कोई चीज़ खूबसूरत होती है, तो उसे नजर से बचाने के लिए प्राइवेट रखना चाहिए। जब शादी हो जाए, तब लोगों को बताना चाहिए, पहले नहीं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सना ने यह भी बताया कि जब उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की, तो उन्होंने अपने पति मोहम्मद वाजिद का चेहरा नहीं दिखाया। इसका कारण बताते हुए सना ने कहा कि वह अपने निजी जीवन को अधिकतर समय प्राइवेट रखना चाहती थीं।

सना ने अपनी शादी की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, “अल्हम्दुलिल्लाह, मैं बहुत खुश और विनम्र महसूस करती हूं कि मुझे मदीना में अपने सबसे खास इंसान, वाजिद जी के साथ निकाह का मौका मिला। हमारी जर्नी प्यार, विश्वास और पेशेंस की मिसाल रही है।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SANA SULTAN超级巨星 🔱👑 (@sanakhan00)

सना ने यह भी कहा कि उनके और वाजिद के रिश्ते की सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने अपने रिश्ते को "हलाल" यानी पवित्र रखा। उनका मानना था कि आजकल के दौर में यह rare है, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को सच्चे प्यार और इरादों के साथ मजबूत बनाए रखा।

सना ने अपनी शादी के कुछ दिन बाद, 9 नवंबर को उमरा यात्रा भी की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने फिर से इंस्टाग्राम पर शेयर की। सना और वाजिद की शादी और उमरा यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई हैं।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News