बिग बॉस मराठी 3 फेम जय दुधाने गिरफ्तार, 5 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में आया नाम
Sunday, Jan 04, 2026-12:29 PM (IST)
मुंबई. बिग बॉस मराठी 3 के फर्स्ट रनरअप रहे जय दुधाने को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जय को मुंबई एयरपोर्ट से ठाणे पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। उन पर करीब 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया है।
जय दुधाने पर क्या हैं आरोप?
पुलिस के अनुसार, जय दुधाने पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक ही दुकान को कई अलग-अलग लोगों को बेच दिया। इस कथित धोखाधड़ी की वजह से कई खरीदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। इस मामले में दर्ज एफआईआर में जय दुधाने के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों दादा, दादी, मां और बहन से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी शुरुआती चरण में है और आने वाले समय में और भी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
पुलिस जांच जारी
ठाणे पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, जांच के दौरान कई दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है और जरूरत पड़ने पर अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है। फिलहाल पुलिस की ओर से मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
कौन हैं जय दुधाने?
जय दुधाने ठाणे के रहने वाले हैं और एक फिटनेस ट्रेनर, एथलीट, मॉडल और उभरते एक्टर के रूप में जाने जाते हैं। वह जिम बिजनेस से भी जुड़े रहे हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है, जहां वह अपनी फिटनेस, पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। जय दुधाने को सबसे ज्यादा पहचान एमटीवी स्प्लिट्सविला 13 से मिली थी, जहां वह अदिति राजपूत के साथ विनर बने थे। इस सीजन को रणविजय सिंह और सनी लियोनी ने होस्ट किया था। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस मराठी 3 में हिस्सा लिया, जो साल 2021 में कलर्स मराठी पर प्रसारित हुआ था। इस शो को महेश मांजरेकर ने होस्ट किया था और इसके विजेता विशाल निकम रहे थे।
