रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी परेश रावल की ''द ताज स्‍टोरी'', शिकायत दायर कर भाजपा नेता ने की बैन की मांग

Wednesday, Oct 29, 2025-04:40 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर परेश रावल और स्नेहा वाघ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द ताज स्टोरी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले ही इसके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है।अयोध्या के एक भाजपा नेता ने ‘द ताज स्टोरी’ को लेकर आपत्ति जताई है और इस पर बैन लगाने की मांग की है।


भाजपा नेता ने परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय व केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को शिकायत भेजी है। नेता का आरोप है कि फिल्म की कहानी उनकी ओर से दायर एक याचिका पर आधारित है, जिसे उनकी अनुमति के बिना इस्तेमाल किया गया है।
  
अयोध्या भाजपा इकाई के प्रवक्ता रजनीश सिंह ने अक्टूबर 2022 में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक जनहित याचिका (PIL) दाखिल की थी। इस याचिका में उन्होंने ताजमहल के 22 बंद कमरों को खोलने की मांग की थी। उनका कहना था कि इससे स्मारक के ऐतिहासिक तथ्यों को लेकर पारदर्शिता लाई जा सकेगी।

PunjabKesari

 

27 अक्टूबर को दर्ज अपनी शिकायत में रजनीश सिंह ने कहा, “मैंने केवल ऐतिहासिक तथ्यों की जांच और पारदर्शिता के लिए यह याचिका दायर की थी। अब मुझे पता चला है कि फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ की कहानी उसी विषय पर आधारित है, जो मेरी याचिका से जुड़ा हुआ है।”


उन्होंने आरोप लगाया, 'फिल्म के पोस्टर, प्रमोशनल कंटेंट और कहानी में, न्यायिक विषय वस्तु, याचिका का संदर्भ, और संबंधित विवरण मेरी अनुमति के बिना और भ्रामक तरीके से प्रस्तुत किए गए हैं। यह मेरे बौद्धिक और कानूनी अधिकारों का उल्लंघन है। किसी न्यायिक मामले का व्यावसायिक उपयोग भी अनुचित है।'

 सेंसर प्रक्रिया और रिलीज रोकने की मांग

रजनीश सिंह ने CBFC और मंत्रालय से अनुरोध किया है कि फिल्म की सेंसर प्रक्रिया, प्रमोशन और रिलीज पर तुरंत रोक लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्म न केवल न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है, बल्कि सामाजिक और धार्मिक भावनाओं में तनाव भी पैदा कर सकती है।
उनका यह भी कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट की जांच होनी चाहिए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इसमें उनकी याचिका से जुड़ा कोई हिस्सा बिना अनुमति शामिल तो नहीं किया गया।

‘द ताज स्टोरी’ की स्टार कास्ट और कहानी

बता दें, ‘द ताज स्टोरी’ का निर्देशन तुषार अमरीश गोयल ने किया है और इसे सुरेश झा ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में परेश रावल के अलावा जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ अहम भूमिकाओं में हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News