जंगली पिक्चर्स ने हक का दमदार पोस्टर किया रिलीज – यामी गौतम धर और इमरान हाशमी आमने-सामने

Friday, Oct 17, 2025-02:40 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म की रिलीज़ से एक महीने पहले, जंगली पिक्चर्स ने अपनी नई फिल्म हक़ (HAQ) का पोस्टर जारी किया है। इसमें यामी गौतम धर और इमरान हाशमी के बीच एक भावनात्मक और वैचारिक टकराव दिखाया गया है।
पोस्टर से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह  एक सीरियस  ड्रामा है, जो देश में चल रही बहस के दो अलग-अलग पक्षों को दर्शाता है। यह फिल्म एक अहम सवाल उठाती है – कौम या कानून?

सुपर्ण एस. वर्मा के निर्देशन में बनी और रेशु नाथ द्वारा लिखी गई यह फिल्म एक ऐतिहासिक सुप्रीम कोर्ट केस से प्रेरित है। यह कहानी ‘बानो: भारत की बेटी’ नाम की किताब पर आधारित है।

फिल्म यह पूछती है कि हमें निजी कानून (पर्सनल लॉ) और देश के कानून (सेक्युलर लॉ) के बीच की सीमा कहाँ तय करनी चाहिए।

यामी गौतम धर और इमरान हाशमी के साथ फिल्म में शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हतंगड़ी भी नज़र आएंगे। यह एक दमदार और सोचने पर मजबूर करने वाला कोर्टरूम ड्रामा है।

जंगली पिक्चर्स ने इसे इंसोमनिया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज़ के साथ मिलकर बनाया है। हक़ (HAQ) 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News