''अदर सिंपल फेवर'' की स्क्रीनिंग में ब्लेक लाइवली ने बिखेरा जलवा, पति रयान रेनॉल्ड्स संग दिखी शानदार केमिस्ट्री

Monday, Apr 28, 2025-04:54 PM (IST)

मुंबई. हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते रविवार एक्ट्रेस को न्यूयॉर्क में उनकी आगामी फिल्म 'अदर सिंपल फेवर' की स्क्रीनिंग में स्पॉट किया गया, जहां वह अपने पति और एक्टर रयान रेनॉल्ड्स के साथ नजर आईं। इस दौरान यह ग्लैमरस जोड़ी अपनी केमिस्ट्री से सबका ध्यान अपनी ओर खींचती दिखीं, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari37 वर्षीय ब्लेक लाइवली ने इस खास मौके पर ऑफ व्हाइट कलर का फ्लोर-लेंथ गाउन पहने नजर आईं,, जो उनके टोन्ड फिगर को खूबसूरती से उभार रहा था।

PunjabKesari

ड्रेस की खासियत थी इसकी क्रॉस-ओवर डिज़ाइन, जो चोली से शुरू होकर उनकी कमर तक फैली हुई थी।

PunjabKesari

ब्लेक ने अपने लुक को स्टेटमेंट ईयररिंग्स और लोरेन श्वार्ट्ज के पिंक चमकदार कंगनों के साथ पूरा किया।

PunjabKesari

 न्यूड लिप ग्लॉस, सॉफ्ट आई लुक और फिनिशिंग टच में रोमांटिक वेव्स में स्टाइल किए गए सुनहरे बाल उनकी खूबसूरती को चार-चांद लगाते दिखे। उनका यह पूरा अंदाज़ एक परफेक्ट रेड कार्पेट लुक की मिसाल बन गया।

PunjabKesari


वहीं, उनके 48 वर्षीय पति रयान रेनॉल्ड्स भी कम नहीं थे। उन्होंने एक क्लासिक ग्रे सूट पहना था जिसे ब्राउन रंग के लोफर्स के साथ स्टाइल किया। ब्लेक के साथ रेड कार्पेट पर चलते हुए उनकी जोड़ी देखते ही बन रही थी।


इससे पहले, इस पावर कपल को टाइम100 गाला में भी साथ देखा गया था, जहां इन दोनों ने रेड कार्पेट पर लाइमलाइट चुराते नजर आए थे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News