तीसरे बच्चे के जन्म के तीन महीने बाद दिखा रिहाना का ग्लैमरस अंदाज, बोल्ड और सेमी-शीयर आउटफिट में खींचा सबका ध्यान

Sunday, Dec 14, 2025-06:10 PM (IST)

लॉस एंजेलिस. ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर रिहाना कुछ महीने पहले ही तीसरे बच्चे की मां बनी हैं और इसके बाद वह अपने ग्लैमरस लुक से फैंस को चौंकाने में पीछे नहीं हट रहीं। हाल ही में इस हसीन को लॉस एंजेलिस में नाइट आउट के दौरान स्पॉट किया गया, जहां वो अपने स्टनिंग लुक से चर्चा में आ गईं। अब रिहाना की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

दरअसल, बीती रात रिहाना को हॉलीवुड के मशहूर डॉट डॉट लाउंज पहुंचते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने बेहद बोल्ड और सिजलिंग आउटफिट पहना। वह सेमी-शीयर पैंट और डीप नेक टॉप में नजर आईं, जिससे उनका ब्रा टॉप साफ दिखाई दिया। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 PunjabKesari


हालांकि क्लब के बाहर निकलते वक्त रिहाना ने ठंड से बचते हुए एक पफर जैकेट भी पहनी जिसमें फॉक्स फर से सजी हुड लगी हुई है।  

PunjabKesari


 
रिहाना ने अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए बड़े और ड्रामेटिक रैपअराउंड सनग्लासेस पहने। वहीं, अपने जेट ब्लैक बालों को उन्होंने साइड पार्टिंग के साथ एलिगेंट अपडू में स्टाइल किया। साइड बैंग्स के साथ उनका यह हेयरस्टाइल उनके पूरे लुक को और भी क्लासी बना रहा है। ओवरऑल लुक में रैपर बेहद ही स्टनिंग लगीं और फैंस को इम्प्रेस करती दिखीं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News