चर्चा में आई बॉबी देओल की नई कार, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Wednesday, Apr 16, 2025-04:13 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों अपनी फिल्मों और दमदार किरदारों के कारण लगातार सुर्खियों में हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बड़ी खबर शेयर की है, जिसे सुनकर फैंस भी खुश हो गए हैं। एक्टर ने हाल ही में लग्जरी SUV Range Rover खरीदी है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

2.95 करोड़ की कार बनी चर्चा का विषय

बॉबी देओल ने जो नई कार खरीदी है, उसकी कीमत लगभग 2.95 करोड़ रुपये है। ये Range Rover SUV उनकी पहले से मौजूद शानदार कारों की लिस्ट में एक और शानदार नाम जुड़ गया है। तस्वीरों में बॉबी अपनी नई कार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, कैमो कार्गो पैंट, ब्लैक कैप और सनग्लासेस में बेहद कूल लुक में फोटोज क्लिक करवाईं।

बॉबी देओल का शानदार कार कलेक्शन

बॉबी देओल को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके पास पहले से ही कई शानदार गाड़ियां मौजूद हैं, जिनमें शामिल हैं, Range Rover Sport, Land Rover Freelander 2, Range Rover Vogue, Mercedes Benz S-Class लेकिन अब नई Range Rover SUV के साथ उनका कलेक्शन और भी ज्यादा शानदार हो गया है।

View this post on Instagram

A post shared by Land Rover Modi Motors Worli (@landrover_modimotors.worli)

बॉबी देओल की फिल्मों का जलवा

बॉबी देओल का करियर इन दिनों नई ऊंचाइयों को छू रहा है। वेब सीरीज 'आश्रम' में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद 'एनिमल' में उनके नेगेटिव रोल ने भी खूब वाहवाही बटोरी। वहीं, साउथ फिल्मों में भी बॉबी का दबदबा देखने को मिल रहा है।

आने वाली फिल्में और प्रोजेक्ट्स

बॉबी देओल आने वाले समय में कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसमें शामिल है Hari Hara Veera Mallu: Part 1 – Sword vs Spirit, इस तेलुगू फिल्म में वो औरंगजेब के किरदार में दिखाई देंगे। अगली फिल्म है Alpha, इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और शरवरी वाघ भी नजर आएंगी और Jana Nayagan, ये एक तमिल फिल्म है जिसकी शूटिंग जारी है। 

बॉबी देओल का नया अंदाज़

फिल्मों के साथ-साथ बॉबी देओल का स्टाइल और लग्जरी लाइफस्टाइल भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है। उनकी नई कार और फिल्मों की लाइन-अप देखकर ये साफ है कि बॉबी देओल अब अपने करियर के नए दौर में हैं और फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News