एक साल के अंदर नागार्जुन के घर आई दूसरी बहू, छोटे बेटे अखिल ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

Friday, Jun 06, 2025-03:29 PM (IST)

मुंबई. साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के घर फिर जश्न का माहौल है। नागार्जुन के छोटे बेटे और नागा चैतन्य के भाई अखिल अक्किनेनी शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने 6 जून को हैदराबाद में अपनी गर्लफ्रेंड जैनब रावजी से शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

हालांकि, अखिल अक्किनेनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर शादी की पहली तस्वीरें शेयर नहीं की हैं, लेकिन उनकी शादी फंक्शन की कई इंटरनेट पर वायरल हो गईं। वायरल हो रही फोटोज में अखिल को ट्रेडिशनल व्हाइट आउटफिट में देखा जा सकता है, जबकि जैनब आइवरी की कढ़ाई वाली एक ऑफ-व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सुंदर डिजाइन वाले हीरे के आभूषणों भी पहने हैं और बालों को व्हाइट फूलों से सजाया है। ओवरऑल लुक में दुल्हन बनी जैनब बेहद प्यारी लग रही हैं।PunjabKesari
  

इसके अलावा एक अन्य फोटो में नागार्जुन अपने बेटे के साथ शादी की रस्म निभाते नजर आ रहे हैं। अखिल की शादी में नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य और उनकी पत्नी शोभिता धुलिपाला भी मौजूद रहे।

PunjabKesari

 

सगाई में नजर आई थीं कई बड़ी हस्तियां
बता दें, अखिल और जैनब ने पिछले साल नवंबर में अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सगाई की थी। इससे पहले दोनों ने लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। वहीं, अब फाइनली ये कपल पति-पत्नी बन गए हैं।

कौन हैं जैनब? 

बता दें कि जैनब इंडस्ट्रियलिस्ट ज़ुल्फ़ी रावदजी की बेटी हैं, जिन्हें कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री का पायनियर माना जाता है। ज़ैनब खुद एक कलाकार हैं जो प्रकृति, संतुलन और सांस्कृतिक प्रभावों के विषयों को दर्शाती पेंटिंग्स बनाती हैं और काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। मालूम हो कि जै़नब अखिल से 9 साल बड़ी हैं।
बता दें, इससे पहले एक्टर नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर, 2024 को गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला संग दूसरी शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरों ने खूब चर्चा बटोरी थी। वहीं, अब एक साल के अंदर नागार्जुन के घर दूसरी बहू भी आ गई है।

 घरों में आई। भारत में फिल्म ने अब तक 94.22 करोड़ रुपये, जबकि वैश्विक स्तर पर 363 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News