गांव में हो रही है राजपाल यादव की बेटी की शादी, बैंक मैनेजर है दामाद
Sunday, Nov 19, 2017-11:52 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव की बेटी ज्योति 19 नवंबर को दुल्हन बनेंगी। कॉमेडी में अपनी पहचान बना चुके राजपाल ने अपने दामाद के रूप में एक बैंक मैनेजर को चुना है। सूत्रों के मुताबिक शादी में फिल्मी दुनिया की बड़ी हस्तियां शरीक हो सकती हैं। ज्योति उनकी पहली पत्नी करुणा की बेटी हैं। अपनी पहली पत्नी से हुई बेटी ज्योति की शादी को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं।
बता दें कि ज्योति राजपाल की पहली पत्नी करुणा की बेटी हैं। एक वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक करुणा अपनी बेटी को जन्म देते वक्त ही इस दुनिया से चली गई थीं। उनकी मौत के बाद राजपाल ने परिवार के सहयोग से बेटी की परवरिश की थी।
अब वह शादी लायक हो गई हैं और 19 नवंबर को इटावा के संदीप यादव के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। संदीप आगरा के रहने वाले हैं और पेशे से बैंक में कैशियर हैं।
ज्योति की शादी उनके पैतृक गांव कुंडरा में हो रही है। इस शादी में बॉलीवुड की भी कई हस्तियां शामिल हो सकती हैं।