''अगर कोई छेड़े, तो हम छोड़ते नहीं...'', बाॅलीवुड सितारों ने भारतीय सेना के पराक्रम पर जताया गर्व
Friday, May 09, 2025-01:25 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और POK के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर जैसे इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने दुश्मन की हर साजिश को नाकाम कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद देशभर में जहां देशभक्ति का माहौल है, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ कलाकारों ने सेना के साहस की सराहना की है तो कुछ ने शांति की अपील की है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा।
मुनव्वर फारूकी- सीमा पर हमारे लिए कोई खड़ा है, हम सभी का एकजुट रहना ज़रूरी
स्टैंड अप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी ने इस घटना पर भावुक पोस्ट किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'हम महफूज हैं, क्योंकि हमारे लिए कोई सरहद पर खड़ा है। इस वक्त हम सभी का एकजुट रहना ज़रूरी है। आपस में लड़ना या दोष देना फिजूल है। हर सिपाही और उसकी मां के लिए दुआ करें। जय हिंद।'
अली गोनी- परिवार जम्मू में है, घबराया हुआ हूं
टीवी एक्टर अली गोनी, जो शूटिंग के सिलसिले में भारत से बाहर हैं, ने सोशल मीडिया पर चिंता जताते हुए लिखा- 'मेरा परिवार जम्मू में है और मैं यहां बहुत परेशान था। शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं। शुक्रिया वायुसेना।'
I am out of India shooting and My family is in Jammu I was so mind F**Cked here.. thank god everyone is safe.. Thanks to our IAF 🙏🏽❤️ 🇮🇳
— Aly Goni (@AlyGoni) May 8, 2025
हिना खान- युद्ध में कोई नहीं जीतता, लेकिन जवाब जरूरी है
हिना खान ने इस संवेदनशील समय में शांति और देश के साथ खड़े रहने की बात की। उन्होंने कहा- 'हम पहले भी युद्ध नहीं चाहते थे और अब भी नहीं चाहते। लेकिन जब हमारे लोग मारे जाते हैं, तो जवाब देना जरूरी होता है। मैं हिंसा के खिलाफ हूं, लेकिन आतंक के खिलाफ अपने देश के साथ खड़ी हूं। जय हिंद।'
रणवीर सिंह- अगर कोई छेड़े, तो हम छोड़ते नहीं
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी इस मौके पर सेना और सरकार की सराहना करते हुए लिखा- 'राह चलते को हम छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े, तो हम छोड़ते नहीं। हमारे सशस्त्र बलों के साहस और नेतृत्व की निर्णायकता को सलाम।'
कंगना रनौत का पोस्ट हुआ वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने इस मौके पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत की सेना और S-400 सिस्टम की सराहना करते हुए कई पोस्ट साझा किए हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हमारे एयर डिफेंस सुदर्शन चक्र S-400 ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया। ये वही सिस्टम है जिसकी डील पीएम मोदी ने 2018 में की थी।' इसके अलावा कंगना ने जम्मू के लोगों के लिए एक खास संदेश में लिखा, 'जम्मू निशाने पर है, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया। जम्मूवासी मजबूत रहें।'
कंगना ने वीडियो भी किया शेयर
कंगना ने अमृतसर के पास का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम को पाकिस्तान के ड्रोन को गिराते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अनुपम खेर के भाई ने भी दी जानकारी
अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक पोस्ट में बताया कि उनके जम्मू में रहने वाले कजिन ने उन्हें कॉल करके बताया कि, 'जब मां वैष्णो देवी और भारतीय सेना हमारे साथ हैं, तो हमें कोई नुकसान नहीं हो सकता।'
My cousin brother #SunilKher sent this video from his home in Jammu. I called immediately and asked him if he and his family are ok? He laughed a little proudly and said, भैया! हम भारत में है! हम हिंदुस्तानी है।हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है।आप टेंशन मत… pic.twitter.com/fv8UmCILC0
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 8, 2025
सेलिब्रिटीज का संदेश- एकता, सम्मान और साहस
इन सभी सितारों की प्रतिक्रियाओं से साफ है कि पूरा देश इस समय सेना के साथ खड़ा है। जहां कुछ कलाकारों ने शांति की अपील की है, वहीं बाकी ने सेना के साहस और कार्रवाई की सराहना की है।