ब्रैड पिट के सिर से उठा मां का साया: 84 की उम्र में जेन एटा पिट ने ली अंतिम सांस,पोती ने कहा-''हम इसके लिए तैयार न थे''

Thursday, Aug 07, 2025-10:22 AM (IST)

लंदन: हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनके सिर से मां का साया उठ गया है। जी हां, ब्रैड पिट की मां जेन एटा पिट का 84 साल की आयु में निधन हो गया। TMZ ने पिट परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनका निधन पिछले एक या दो दिन पहले हुआ। वहीं अब उनकी एक पोती सिडनी पिट ने इंस्टाग्राम पर अपनी दादी को श्रद्धांजली दी है।

PunjabKesari


ब्रैड पिट की भतीजी और उनके भाई डग पिट की बेटी सिडनी ने 6 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।  इस पोस्ट में उन्होंने दादी के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- 'मेरी प्यारी ग्रैमी, जेन एटा, हम अभी आपके जाने को लेकर तैयार नहीं थे। हालांकि ये सोचकर थोड़ा आसान हो गया कि अब आखिरकार आप फिर से गाने, नाचने और पेंटिंग करने के लिए आजाद हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sydney Pitt (@pidney)

सिडनी ने आगे कहा- 'वो हम सभी 14 पोते-पोतियों के साथ बिना किसी रुकावट के घुल-मिल जाती थीं। उनके प्यार की कोई सीमा नहीं थी और जो भी उससे मिलता था, उसे इस बात का एहसास होता था। मुझे नहीं पता कि उसन बिना हम कैसे आगे बढ़ पाएंगे।'

PunjabKesari

बता दें कि जेन रिटायर्ड स्कूल काउंसलर थीं। पति विलियम के साथ मिसौरी के स्प्रिंगफील्ड में रहती थीं और दोनों ने साथ मिलकर ब्रैड पिट और उनके दो छोटे भाई-बहनों, डग और जूली का पालन-पोषण किया। उनके हसबैंड पहले एक ट्रकिंग कंपनी के मालिक थे। हालांकि जेन और उनके पति लाइमलाइट से दूर रहे लेकिन कभी-कभार उन्हें कुछ इवेंट में एक्टर के साथ देखा गया। दोनों 2012 के ऑस्कर और 2014 में 'अनब्रोकन' के प्रीमियर पर दिखे थे जहां ब्रैड पिट की उनकी एक्स वाइफ एंजेलिना जोली भी शामिल थीं ।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News